Advertisement

विधायक हत्याकांड: मोस्ट वॉन्टेड अपराधी मंजीत सिंह गिरफ्तार

दिल्ली के नजफगढ़ से इनेलो के विधायक रहे भरत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दूसरे मोस्ट वॉन्टेड अपराधी मंजीत सिंह उर्फ महल को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध की दुनिया में महल के नाम से कुख्यात इस शातिर बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसे दिल्ली के द्वारा के सेक्टर-24 से पकड़ा गया है.

इनेलो के विधायक रहे भरत सिंह इनेलो के विधायक रहे भरत सिंह
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

दिल्ली के नजफगढ़ से इनेलो के विधायक रहे भरत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दूसरे मोस्ट वॉन्टेड अपराधी मंजीत सिंह उर्फ महल को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध की दुनिया में महल के नाम से कुख्यात इस शातिर बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसे दिल्ली के द्वारा के सेक्टर-24 से पकड़ा गया है.

जानकारी के मुताबिक, मंजीत सिंह पहले से 'अनूप-बलराज' गैंग के लिए काम करता था, लेकिन दोनों की मौत के बाद खुद गैंग को ऑपरेट करने लगा. दिल्ली पुलिस को इसके पास से पिस्टल और 52 कारतूस मिले हैं. इसके उपर कुल 23 केस दर्ज हैं, जिसमें 7 हत्या, 10 हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत हैं.

बताते चलें कि मार्च, 2015 में इनेलो विधायक भरत सिंह को गोली मार दी गई थी. उनके साथ उनके दो निजी सुरक्षा अधि‍कारियों को भी गोलियां लगी थी. भरत सिंह पर 2012 में भी इसी तरह का जानलेवा हमला हुआ था. वारदात के वक्त भरत सिंह एक निजी समारोह में शामिल होने गए थे.

उस समय छह से ज्यादा हथि‍यारबंद हमलावर एसयूवी से घटनास्थल पर पहुंचे और 38 वर्षीय विधायक पर हमला कर दिया. उन्होंने करीब 15-20 गोलियां चलाईं. भरत सिंह स्थानीय बाहुबली किशन पहलवान के छोटे भाई थे, जिनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement