Advertisement

मुठभेड़ के बाद धरा गया एक लाख का इनामी बदमाश

यूपी के ग्रेटर नोएडा से मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश रोहताश चौधरी को मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. रोहताश ने साल 2014 में रिया चौधरी नामक लड़की की हत्या कर दी थी, जब उसने अपने पिता को बचाने की कोशिश की थी. सीबाआई ने इस पर एक लाख का इनाम रखा था.

कुख्यात बदमाश रोहताश चौधरी कुख्यात बदमाश रोहताश चौधरी
मुकेश कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा से मुजफ्फरनगर के कुख्यात बदमाश रोहताश चौधरी को मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. रोहताश ने साल 2014 में रिया चौधरी नामक लड़की की हत्या कर दी थी, जब उसने अपने पिता को बचाने की कोशिश की थी. सीबाआई ने इस पर एक लाख का इनाम रखा था.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में हुए दंगो में भी इस आरोपी ने जमकर आगजनी, हत्या सहित लूट की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के एक मामले में गवाह को धमकाने के लिए ग्रेटर नोएडा में आया था, लेकिन एसटीफ को इसकी सूचना मिल गई, जिसके बाद मुठभेड़ के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मुजफ्फनर में हुए दंगे में लूटपाट, आगजनी और राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार प्राप्त छात्र रिया की हत्या के बाद रोहताश जुर्म की दुनिया का शातिर खिलाड़ी बन गया. रिया के मर्डर के बाद केस सीबीआई को दिया गया, जिसमें अन्य आरोपी जेल भेज दिए गए, लेकिन रोहताश देश की तेज तर्रार जांच ऐजेंसी के रडार पर नहीं आ सका.

सीबीआई समेत कई राज्यों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. जुर्म की दुनिया में अपना बर्चस्व कायम रखने के लिए रोहताश मुजफ्फनगर के विनोद बावला और प्रमोद गंजा गैंग से जुड़ गया. इसके बाद केबल व्यवसाय में हाथ आजमाने लगा. इसमें कामयाबी मिलने के बाद उसने कई ऐसे जुर्म किए जिसके बाद सीबीआई पीछे लग गई.

हत्या के एक मामले में गवाह पर दबाव बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे रोहताश की भनक लगते ही एसटीएफ ने जाल बिछा दिया. उसके बाद उसे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement