Advertisement

फेडरर को हराकर जोकोविच ने रिकॉर्ड लगातार चौथा टूर फाइनल्स खिताब जीता

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार की रात रोजर फेडरर को 6-3, 6-4 से हराकर रिकॉर्ड लगातार चौथी बार एटीपी टूर फाइनल्स जीत लिया.

नोवाक जोकोविच नोवाक जोकोविच
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार की रात रोजर फेडरर को 6-3, 6-4 से हराकर रिकॉर्ड लगातार चौथी बार एटीपी टूर फाइनल्स जीत लिया.

जोकोविच टूर्नामेंट के 46 साल के इतिहास में पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार चार बार खिताब जीता है. सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में पांच जीत दर्ज करके वह पीट सम्प्रास और इवान लैंडल की जमात में शामिल हो गए.

Advertisement

सिर्फ फेडरर ने उनसे अधिक छह टूर फाइनल्स खिताब जीते हैं.

रिकॉर्ड 15वां टूर फाइनल खेल रहे जोकोविच ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस साल 88 मैचों में रिकार्ड 82वीं जीत दर्ज की. उन्हें जीत के साथ 1.05 मिलियन डॉलर मिले. इस साल जोकोविच ने विम्बलडन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन खिताब भी अपने नाम किए थे.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement