Advertisement

वर्ल्ड टूर फाइनल्स: भूपति-बोपन्ना की जोड़ी फाइनल में हारी

विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने छह बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है.

aajtak.in
  • लंदन,
  • 13 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने छह बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया है.

एटीपी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में वर्ष 2008 के चैंपियन जोकोविच ने मौजूदा चैंपियन फेडरर को दो घंटे और 15 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(6), 7-5 से पराजित किया. जोकोविच ने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया.

Advertisement

इस टूर्नामेंट में जोकोविच ने अपने पांचों मुकाबले जीते जिनमें ग्रुप स्तर के तीन मुकाबले शामिल हैं. विजेता के तौर पर उन्हें 1,760, 000 डॉलर मिले. इसके अलावा खिताबी जीत से जोकोविच ने 1500 एटीपी रैंकिंग अंक अर्जित किए.

उप विजेता के तौर पर फेडरर को 800,000 डॉलर और 800 रैंकिंग अंक मिले. इस खिताब को कम से कम दो बार जीतने वाले 25 वर्षीय जोकोविच नौवें खिलाड़ी बने. जोकोविच ने वर्ष 2008 में रूस के निकोले डेवीडेंको को हराकर पहली बार इस खिताब को जीता था.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement