Advertisement

नडाल की ऐतिहासिक डबल सेंचुरी, जोकोविच ने बनाया अर्धशतक

नौ बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पुरुष एकल मुकाबले में फाकुंडो बागनिस को 6-3, 6-0, 6-3 से हराकर अपनी 200वीं ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की.

राफेल नडाल राफेल नडाल
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

नौ बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर चुके स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पुरुष एकल मुकाबले में फाकुंडो बागनिस को 6-3, 6-0, 6-3 से हराकर अपनी 200वीं ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की. इसके साथ ही नडाल ने अगले दौर में जगह बना ली है. दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी अपना 50वां फ्रेंच ओपन मैच जीतते हुए नडाल के साथ तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. जोकोविच ने स्टीव डारकिस को 7-5, 6-3, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

Advertisement

800वीं जीत से चार कदम दूर हैं नडाल
नडाल ने अपनी 200वीं जीत दर्ज करने में एक घंटे 46 मिनट का समय लिया. फिलिपे चार्टर कोर्ट पर खेले गए मैच में नडाल ने शुरुआती तीन प्वांइट गंवा दिए थे, लेकिन फिर शानदार वापसी करते हुए पहले सेट में जीत दर्ज की. नडाल अपने करियर की 800वीं जीत से चार कदम दूर हैं. उनके नाम अभी तक 796 जीत और 168 हार हैं. वह अगले दौर में निकोलस माहुट और मार्सेल ग्रानोर्लेस के बीच होने वाले मैच के विजेता के खिलाफ खेलेंगे.

गुरुवार को ही सातवीं वरीय थॉमस बर्डिच ने मालेस जाजिरि को 6-1, 2-6, 6-2, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement