Advertisement

Coronavirus: प्रेग्नेंट महिलाओं से बच्चों को नहीं होता कोरोना का संक्रमण

चीन के वुहान की कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं पर यह स्टडी की गई है. स्टडी में 9 महिलाओं को शामिल किया गया. ये महिलाएं कोरोना ( COVID-19) से संक्रमित थीं और अपनी गर्भावस्था के अंतिम दौर में थीं.

गर्भवती महिलाओं से बच्चे को कोरोना वायरस का संक्रमण गर्भवती महिलाओं से बच्चे को कोरोना वायरस का संक्रमण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

  • 9 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं पर हुई स्टडी
  • कोरोना से चीन में अबतक हुई 1300 से ज्यादा मौत

चीन में बढ़ते मौत के आंकड़ों से पूरी दुनिया में दहशत फैल गई है. वहां 31 प्रांतों में कोरोना ने पैर पसार लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर प्रभावित है. कोरोना वायरस यहीं से शुरू हुआ था. चीन में कोरोना से अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. एक स्टडी में पाया गया है कि कोरोना का संक्रमण प्रेग्नेंट महिला से उनके बच्चों को नहीं हो सकता.

Advertisement

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक Lancet जर्नल में एक स्टडी छपी है. इसमें बताया गया है कि नोवल कोरोना (COVID-19) का संक्रमण प्रेग्नेंट महिला से उसके बच्चे में नहीं होता और नवजात को कोई हेल्थ संबंधी समस्या भी नहीं होती है.

चीन के वुहान की कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं पर यह स्टडी की गई है. स्टडी में 9 महिलाओं को शामिल किया गया. ये महिलाएं कोरोना ( COVID-19) से संक्रमित थीं और अपनी गर्भावस्था के अंतिम दौर में थीं. इन महिलाओं ने बिना पीड़ित महिलाओं की तरह नवजात को जन्म दिया और उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए. शोधकर्ताओं ने बताया कि खबर आई थी कि एक प्रेग्नेंट महिला ने नवजात को जन्म दिया. जन्म के 36 घंटे के अंदर ही बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एक दिन में 242 मौतें, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस भी रद्द

26-40 साल की उम्र की महिलाओं पर स्टडी

ऐसे में इस स्टडी की जरूरत पड़ी कि क्या गर्भवती महिलाओं से कोरोना वायरस का संक्रमण उसके बच्चे में भी हो सकता है क्या. शोधकर्ता प्रोफेसर Yuanzhen Zhang ने बताया, 'यह जानना महत्वपूर्ण है कि इस केस में कई क्लीनिकल डिटेल्स उपलब्ध नहीं है. ऐसे में हम यह निष्कर्ष नहीं निकाल सकते कि बच्चे में कोरोना का संक्रमण इसकी मां से प्रेग्नेंसी के दौरान हुआ है."

चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल के प्रोफेसर Huixia Yang ने बताया, 'स्टडी में शामिल महिलाओं का कोरोना संक्रमण गंभीर नहीं था. ये सभी 9 महिलाएं 26 से 40 साल की उम्र की थीं. उनमें से किसी की मौत नहीं हुई. ऐसे में हमें अभी और स्टडी की जरूरत है. हम और ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल कर स्टडी को आगे बढ़ाएंगे.'

एक दिन में 242 मौतें, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस रद्द

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस जानलेवा बीमारी की वजह से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, सिर्फ बुधवार को ही चीन में 242 लोगों की मौत हो गई. उधर, कोरोना वायरस का असर बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) पर भी पड़ा है. 24 से 27 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित महिला को पुलिस ने मार दिया?

GSMA के सीईओ जॉन हॉफमैन ने कहा कि कोरोनो वायरस के कारण इस आयोजन का होना असंभव है. MWC 24 और 27 फरवरी के बीच बार्सिलोना में होने वाला था. दरअसल, कई बड़ी कंपनियों ने कोरोना वायरस की वजह से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से किनारा कर लिया था, जिसमें एरिक्सन, अमेजन, सोनी, इंटेल, एलजी, मीडिया टेक, Vivo, फेसबुक और नोकिया हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement