Advertisement

शिमला में अब ATM कार्ड से मिलेगा पानी

देश के प्रमुख पर्यटन स्थल में शुमार शिमला में अब एटीएम कार्ड से पानी मिलेगा. इस नई सेवा के तहत एटीएम धारक कार्ड का उपयोग करते हुए मशीन से पानी खरीद पाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी ही सेवा राजस्थान में शुरू हो चुकी है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • शिमला,
  • 28 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

देश के प्रमुख पर्यटन स्थल में शुमार शिमला में अब एटीएम कार्ड से पानी मिलेगा. इस नई सेवा के तहत एटीएम धारक कार्ड का उपयोग करते हुए मशीन से पानी खरीद पाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी ही सेवा राजस्थान में शुरू हो चुकी है.

सोमवार को शि‍मला के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रिज पर लगाई गई इस मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस मशीन के जरिए अब पर्यटकों को शुद्ध पानी के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. मशीन से 50 पैसे में एक लीटर पानी खरीद पाएंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह पायलट परियोजना है और अगर यह सफल रहती है तो अन्य स्थानों पर भी मशीनें लगाई जाएंगी.' पानी की ये मशीनें गैर लाभकारी संस्था पीरामल सर्वजल ने लगाई हैं. इनसे प्रीपेड कार्ड से भी पानी खरीदा जा सकता है. लोगों को 24 घंटे मशीन की सुविधा मिलेगी.

पानी की ये मशीनें शिमला में बस अड्डों और विकास नगर, धर्मशाला और मंडी शहरों व उना जिले के चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में भी लगाई जाएंगी. मशीन लगाने का काम उन कंपनियों को दिया जाएगा जो इनके संचालन से लेकर रखरखाव और प्रबंधन तक कि जिम्मेदारी संभालेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement