Advertisement

अब 24 घंटे के भीतर ले सकते हैं मैरिज सर्टिफिकेट

पासपोर्ट और रेल टिकट की तरह अब आप शादी का प्रमाण पत्र 24 घंटे में हासिल कर सकते हैं. इसके लिए तत्काल सेवा का इस्तेमाल करना होगा.

तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट की फीस है 10 हजार रुपये तत्काल मैरिज सर्टिफिकेट की फीस है 10 हजार रुपये
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2014,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

पासपोर्ट और रेल टिकट की तरह अब आप शादी का प्रमाण पत्र 24 घंटे में हासिल कर सकते हैं. इसके लिए तत्काल सेवा का इस्तेमाल करना होगा. इस सेवा की फीस दस हजार रुपये है. दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने तत्काल सेवा शुरू की है जिसमें शादी के पंजीकरण को तरजीह दी जाएगी और एक ही दिन में शादी का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के सचिव धर्मपाल ने बताया, ‘दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के 2006 के आदेश के अनुपालन के लिए शादी के 60 दिनों के अंदर शादी का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है. तत्काल सेवा उन लोगों के दस्तावेजों को प्राथमिकता देगी जो जल्दी प्रमाण पत्र चाहते हैं.’

धर्मपाल ने बताया, ‘यह सेवा 22 अप्रैल से काम करने लगी है. इसके तहत नागरिक अपनी शादी का रेजिस्ट्रेशन 10,000 रुपये फीस देकर करा सकते हैं और 24 घंटे में सर्टिफिकेट पा सकते हैं.’

हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत सरकार आवेदन के लिए 100 रुपये लेती है. विशेष विवाह कानून में आवेदन की फीस 150 रुपये है. इसके अलावा लोग आवदेन के साथ जमा करने के लिए जरूरी हलफनामों पर 400-500 रुपये खर्च करते हैं.

धर्मपाल ने कहा, ‘हम इस पर विचार कर रहे हैं कि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट शादी को पंजीकृत करें. फिलहाल यह काम अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाता है.’ उन्होंने कहा कि आवेदक बिना परेशानी और पारदर्शी तरीके से अपना आवेदन दिल्ली सरकार के पोर्टल से करा सकेंगे. पोर्टल के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है. इस पोर्टल से आवेदक पंजीकरण का फॉर्म डाउनलॉड कर सकते हैं और यह उनको चरणबद्ध तरीके से आवेदन के बारे में बताएगा.

Advertisement

धर्मपाल ने कहा कि आवदेक प्रयोगकर्ता अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement