Advertisement

अब कोरोना वायरस संक्रमण के लिए भी मिलेगा बीमा कवर, इरडा ने दिया आदेश

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीमा नियामक इरडा ने बड़ा कदम उठाया है. इरडा ने बीमा कंपनियों को आदेश दिया है कि कोरोना को भी हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाए. इरडा ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसी डिजाइन तैयार करने को कहा है जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो.

कोरोना के लिए भी मिलेगा बीमा कवर कोरोना के लिए भी मिलेगा बीमा कवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

  • देश में कोरोना के 29 मामले सामने आ चुके हैं
  • इसे देखते हुए सरकारी एजेंसियों की सक्रियता बढ़ी
  • बीमा नियामक इरडा ने उठाया एक बड़ा कदम
  • कोरोना के मरीजों को भी मिलेगी हेल्थ इंश्योरेंस सुविधा

भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों में इसे लेकर काफी डर है. अब तक इसके 29 मामले सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए बीमा नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों को आदेश दिया है कि कोरोना को भी हेल्थइंश्योरेंस के तहत कवर किया जाए.

Advertisement

इंश्योरेंस रेगुलेटर ऐंड डेवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी IRDA ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसी डिजाइन तैयार करने को कहा है जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो. कोरोना को बीमा कवर में शामिल किए जाने का संभवतः यह दुनिया का पहला प्रस्ताव है.

गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण से दुनियाभर में 3000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और 90 हजार से अधिक लोगों को इसने बीमार कर रखा है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग, वर्ल्ड बैंक ने की 12 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा

क्या कहा इरडा ने

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार इरडा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, 'स्वास्थ्य बीमा की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से बीमा कंपनियों को सुझाव दिया जाता है कि वे ऐसे प्रोडक्ट डिजाइन करें जिसमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो.'

Advertisement

इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस के इलाज से संबंधित दावों का तेजी से निपटान करें. इरडा ने कहा कि जिन मामलों में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च कवर हो, बीमा कंपनियां यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 से संबंधित मामलों का तेजी से निपटान किया जाए.

सरकार हुई सक्रिय

गौरतलब है कि सरकार ने भी कोरोना से निपटने के लिए काफी सक्रियता दिखाई है. देश के 21 एयरपोर्ट पर करीब 6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. इसके अलावा नेपाल, भूटान, म्यांमार की सीमा से आने वाले करीब 10 लाख लोगों की भी स्क्रीनिंग की गई है.

इसे भी पढ़ें: NRI को मिल सकता है Air India का 100 फीसदी हिस्सा, ये हैं कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

दुनिया में बढ़ा प्रकोप

दुनिया के 70 देशों में अब तक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और अब भारत में भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है. देश में अभी तक 29 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से तीन का इलाज हो चुका है. अभी भी 26 मामले पॉजिटिव हैं, ऐसे में भारत में सतर्कता बढ़ गई है. शुक्रवार को बिहार के गया और कर्नाटक के बीदर में कोरोना के संदिग्ध मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement