Advertisement

अदालत में निर्दोष साबित होंगे: सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भरोसा है कि हिट एंड रन केस में वो निर्दोष साबित होंगे. सलमान ने कहा कि मामला कोर्ट में है और सही समय आने पर ही वो इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे. सलमान ने कहा कि उनकी सेहत ठीक है लेकिन शूटिंग और कोर्ट केस में व्यस्त होने के कारण वो चेकअप के लिए नहीं जा पा रहे.

सलमान खान सलमान खान
आज तक ब्‍यूरो
  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भरोसा है कि हिट एंड रन केस में वो निर्दोष साबित होंगे. सलमान ने कहा कि मामला कोर्ट में है और सही समय आने पर ही वो इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे. सलमान ने कहा कि उनकी सेहत ठीक है लेकिन शूटिंग और कोर्ट केस में व्यस्त होने के कारण वो चेकअप के लिए नहीं जा पा रहे.

Advertisement

सलमान ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है लिहाजा वो कुछ भी बोलना ठीक नहीं समझते लेकिन दबंग खान ने साफ कहा कि जब सही समय आएगा तो अपनी बात रखूंगा.

सलमान ने कहा है कि जब समय आएगा तो मैं बोलूंगा, हम मेरिट के आधार पर केस जीतने की कोशिश करेंगे. हम ये इसलिए नहीं कह रहे कि केस में कोई कमजोर कड़ी है या फिर मेरे पास अच्छे वकील हैं. हम उचित तरीके से केस जीतेंगे और निर्दोष साबित होकर निकलेंगे.

अपनी सेहत को लेकर पूछे गए सवाल पर सलमान ने कहा है कि मेरी सेहत ठीक है. मुझे चेकअप के लिए जाना है लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने और कोर्ट केस के कारण नहीं जा पा रहा हूं. सोहेल की फिल्म की शूटिंग का फर्स्ट शेडयूल कंप्लीट होने के बाद मैं चेकअप के लिए जाऊंगा.

Advertisement

बॉलीवुड के चहेते सलमान खान की धमक से बॉलीवुड की किस्मत तय होती है लेकिन हिट एंड रन मामले को लेकर दबंग खान परेशान हैं क्योंकि हिंट एंड रन केस में सलमान खान पर गैर इरादतन हत्या का मामला चलने जा रहा है. अगर सलमान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें दस साल की सजा हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement