Advertisement

...इस दुकान में EMI पर मिलती है महंगी दवाएं

इसके लिए आपके पास बस होने चाहिए चेक, एक पहचान पत्र और एक लोकल रेफरेंस. इतना ही नहीं इन दवाओं को आप अस्पताल में रहते हुए भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए एक टोल-फ्री नंबर भी मौजूद है.

प्रियंका झा/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

आज EMI पर घर से लेकर घरेलू सामान तक और सामान्य जरूरत से लेकर ऐशो-आराम तक की चीजों को खरीदा जा सकता है. लेकिन झारखंड के रांची शहर में एक शख्स ने EMI पर दवाएं बेचनी शुरू की है.

इस शख्स की वजह से कमजोर और गरीब तबके के ऐसे बहुत से लोगों की जान बची है जो आर्थिक कारणों से तत्काल महंगी दवाएं खरीदने में असमर्थ थे. रांची की जानीमानी दवा की दुकान राजगढ़िया स्पेशियलिटी केयर. जहां सामान्य बीमारी से लेकर असाध्य रोगों के इलाज में काम आनेवाली महंगी से महंगी दवाएं मिल जाएंगी. लेकिन आज ये मेडिकल शॉप चर्चा में इसलिए है क्योंकि अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपका कोई सगा-संबंधी गंभीर रूप से बीमार है और उसे तत्काल महंगी दवाएं चाहिए तो घबराने की जरूरत नहीं है. इस दुकान से आप EMI यानी किस्तों में पैसे चुकाकर महंगी दवाएं खरीद सकते हैं.

Advertisement

इसके लिए आपके पास बस होने चाहिए चेक, एक पहचान पत्र और एक लोकल रेफरेंस. इतना ही नहीं इन दवाओं को आप अस्पताल में रहते हुए भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए एक टोल-फ्री नंबर भी मौजूद है.

किसी का बेटा छिनने से आया आइडिया
राजगढ़िया स्पेशियलिटी केयर के प्रबंधक अश्विनी राजगढ़िया के मुताबिक उन्हें यह ख्याल उस समय आया जब पैसे के अभाव ने एक दम्पत्ति से उसका एकलौता पुत्र छीन लिया. इस एक घटना ने उनपर ऐसा प्रभाव डाला की उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए कुछ करने की ठान ली. जिससे न केवल लोगों ली जान बच रही है बल्कि उनका बिजनेस भी बढ़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement