Advertisement

दिल्लीः खुल गया बोरे में मिली लाश का राज, हत्यारा गिरफ्तार

दिल्ली में एक बोरे में बंद मिली अज्ञात महिला की हत्या उसके लिवइन पार्टनर ने की थी. और लाश को बोरे में रखकर दरियांगज इलाके में फेंक दिया था.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गुडगांव से गिरफ्तार किया दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गुडगांव से गिरफ्तार किया
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक बोरे में मिली अज्ञात महिला की लाश का केस सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक महिला हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने की थी. और लाश को बोरे में रखकर दरियांगज इलाके में फेंक दिया था. हत्यारा अब पुलिस की गिरफ्त में है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला का नाम मोनिता था. उसकी हत्या करने वाला उसका लिवइन पार्टनर ही था. उसने बीती पांच फरवरी को महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी का नाम धन कुमार गुरुंग है. वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का रहने वाला है.

Advertisement

बताते चलें कि बीती 5 फरवरी को देर रात दरियागंज इलाके से प्लास्टिक के बोरे में बंद एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी. लाश के हुलिये से ये अनुमान लगाया गया था कि मृतक महिला पूर्वोत्तर राज्यों या नेपाल की रहने वाली हो सकती है.

इस मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस की तीन टीम बनाई गईं थी. महिला की हत्या किसने, कब और कहां की, इस बात का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. जांच के दौरान लाश के कपड़ों के अंदर छिपा के रखा गया एक सिम कार्ड भी बरामद हुआ था.

पुलिस ने सिम के आधार पर जब आगे की छानबीन की तो आरोपी धन कुमार गुरुंग पर शक हुआ. जिसकी लोकेशन गुडगांव में मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गुडगांव के ज्योति नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement