Advertisement

अब घर या कार की चाबी कि तरह USB से करें फेसबुक को सुरक्षित

फेसबुक ने दिया एक ऐसा फीचर जिससे आप एक USB की मदद से सिक्यूर कर पाएंगे अपना फेसबुक अकाउंट...

फेसबुक सिक्यूरिटी key फीचर फेसबुक सिक्यूरिटी key फीचर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

फेसबुक ने एक नया लॉगइन मेथड निकाला है जिससे यूजर्स एक USB की मदद से फेसबुक को सुरक्षित रख सकेंगे. ये कुछ वैसा ही है जैसे अगर आपके घर की चाबी आपके पास है तो बिना आपसे चाबी लिए आपके घर को कोई नहीं खोल सकता.

हालांकि किसी भी USB को फेसबुक का पासवर्ड नहीं बनाया जा सकता. इसके लिए एक खास तरह की सिक्यूरिटी Key आती है जिसे आपको खरीदना होगा. अभी फेसबुक के लिए U2F USB Key चाहिए जिसे भारत में खरीदा जा सकता है.

Advertisement

Samsung Galaxy S8 की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक!

इन USB Key को अभी केवल गूगल क्रोम और ऑपेरा ब्राउसर पर ही उपयोग किया जा सकता है. ये key फीचर केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही है. इसे उपयोग करने के लिए आपको गूगल क्रोम और Google Authenticator का लैटेस्ट वर्जन रखना होगा उसके बाद सिक्यूरिटी सेटिंग में जाकर फिजिकल USB Keys के नंबर ऐड करने होंगे.

ये हैं दुनिया के टॉप 5 कैमरा स्मार्टफोन्स

ये उन लोगों के लिए खासकर अच्छा है जो लोग सरकारी पेज, किसी एक्टीविस्ट का पेज या किसी सेलेब्रिटी का पेज चलाते हैं क्योंकि किसी सिंगल यूजर के अकाउंट हैक होने से सिर्फ उसे फर्क पड़ेगा. पर ऐसे किसी बड़े अकाउंट के हैक होने से पूरी कम्यूनिटी और उनके फॉलोअर्स को फर्क पड़ सकता है. आपको बता दें ये फीचर पहले से ही Gmail में मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement