Advertisement

भारतीय यूजर्स के लिए गूगल सर्च में नया फीचर, अब यहीं से कर सकेंगे कैब की बुकिंग

गूगल ने अपने सर्च इंजन में भारतीय यूजर्स के लिए एक खास फीचर ऐड किया है जिसके तहत आप सीधे यहां से कैब बुक कर सकते हैं.

गूगल सर्च के जरिए अब कैब बुक करें गूगल सर्च के जरिए अब कैब बुक करें
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

अब आप ओला या उबर कैब बुक करने के लिए ऐप उनके ऐप खोलने के बजाए सीधे गूगल सर्च से ही कर सकते हैं. हाल ही में गूगल ने नए अपडेट के बाद मैप्स में नए फीचर्स जोड़े थे जिसमें एक खास टैब दिया गया था जहां भारतीय यूजर्स के लिए कैब सर्विसेज की जानकारी मौजूद होती है.

सर्च इंजन गूगल ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स सीधे गूगल सर्च से ही ओला या उबर कैब बुक कर सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा है, 'नए इंटिग्रेशन के बाद देश भर के यात्री सीधे गूगल से डायरेक्शन के बारे में पूछ सकते हैं और यहीं से राइड भी बुक कर सकते हैं'

Advertisement

अगर आप यहां कोई खास रिक्वेस्ट करते हैं जैसे दिल्ली एयरपोर्ट तक के लिए टैक्सी लिखते हैं तो आपको सीधे उस ऐप पर ले जाया जाएगा जहां से आप कैब बुक कर सकें. अगर आपके स्मार्टफोन में किसी कैब का ऐप नहीं है तो इन्हें इंस्टॉल करने का लिंक दिया जाएगा.

खास बात यह होगी की गूगल मैप के जरिए अब आप किराए का अंदाजा लगाया जा सकता है, क्योंकि यहां आपको अनुमित किराए भी बताए जाएंगे. इन नए फीचर्स के जरिए गूगल ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के सर्च डिपेंडेंट बनाना की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement