Advertisement

शादी के सिर्फ एक महीने बाद WhatsApp पर दिया पत्नी को तलाक

केरल की 21 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट ने बड़े अरमानों से एक एनआरआई के साथ शादी रचाई और शादी के एक महीने बाद ही उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. युवती के पति ने वॉट्सएप पर तलाक, तलाक, तलाक लिखकर उससे पल्ला झाड़ लिया.

पति ने वॉट्सएप पर तलाक, तलाक, तलाक लिखकर दिया पत्नी को तलाक पति ने वॉट्सएप पर तलाक, तलाक, तलाक लिखकर दिया पत्नी को तलाक
aajtak.in
  • अल्लापुझा ,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

केरल की 21 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट ने बड़े अरमानों से एक एनआरआई के साथ शादी रचाई और शादी के एक महीने बाद ही उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. युवती के पति ने वॉट्सएप पर तलाक, तलाक, तलाक लिखकर उससे पल्ला झाड़ लिया.

महिला आयोग में श‍िकायत दर्ज
युवती के मुताबिक, उसका पति शादी के दस दिन बाद ही दुबई चला गया और तीन हफ्ते बाद वॉट्सएप पर तलाक का मैसेज लिखकर भेज दिया. पति की इस हरकत से सदमे में चल रही इस युवती ने कोट्टायम की राज्य महिला आयोग अदालत में अपने पति के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

पति का कद था छोटा तो पत्नी ने दिया तलाक

पति ने सेब से की पत्नी की तुलना
आयोग की सदस्य जे परमिला देवी ने बताया, 'लड़के ने कहा कि उसकी पत्नी एक सेब की तरह है और वो पहले ही उसका स्वाद ले चुका है. इसलिए अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता.' आयोग ने केरलवासियों के आप्रवासी विभाग को इस 27 साल के शख्स को खोजने की जिम्मेदारी दी है, जो मूल रूप से कोट्टायम का रहने वाला है और दुबई में नौकरी करता है.

मां ने दिया था मोटा दहेज
युवती के पिता की चार साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी मां ने उसकी शादी में दस लाख रुपये नकद और सोने के 80 सिक्के दहेज में दिए थे. डेंटल कॉलेज में पढ़ रही यह युवती पति की हरकत से पूरी तरह सदमे में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement