Advertisement

NRI को भी कराना होगा मोबाइल वेरीफाई, जल्द लागू होगी नई व्यवस्था

भारत के हर नागरिक को मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. अब भारत सरकार यह नियम प्रवासी भारतीयों और भारत घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बनाने पर भी विचार कर रही है.

NRIs और विदेशी पर्यटकों को भी कराना होगा मोबाइल वेरीफाई NRIs और विदेशी पर्यटकों को भी कराना होगा मोबाइल वेरीफाई
विकास जोशी
  • ,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

भारत के हर नागरिक को मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. अब भारत सरकार यह नियम प्रवासी भारतीयों और भारत घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बनाने पर भी विचार कर रही है.

जिन प्रवासी भारतीयों के पास आधार कार्ड नहीं होगा, उन्हें भी अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा. विदेशी पर्यटकों को भी अपना नंबर वेरीफाई करना जरूरी होगा.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक टेलिकॉम डिपार्टमेंट इस संबंध में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के साथ बातचीत कर रहा है. दोनों विभाग एक ऐसी व्यवस्था तैयार करने की कोशिश में जुटे हैं, जिसके जरिये उन प्रवासी भारतीयों और विदेशी पर्यटकों का मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. टेलिकॉम सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में ही यह नई व्यवस्था लाई जाएगी.

पासपोर्ट हो सकता है आधार का विकल्प

सुंदरराजन ने बताया कि आधार न होने की स्थ‍िति में मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के लिए पासपोर्ट का इस्तेमाल करने पर विचार चल रहा है. हालांकि अभी यह तय नहीं है. इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

मिली थी शिकायतें

उनके मुताबिक विदेशी पर्यटकों और एनआरआई का सिम वेरीफाई करने का कदम कुछ शिकायतों के बाद उठाया जा रहा है. इन शिकायतों में कहा गया था कि प्रवासी भारतीयों और विदेशी पर्यटकों के नाम पर अवैध तरीके से सिम लिए जा रहे हैं. इन सिमों का आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल की भी आशंका जताई गई है.

Advertisement

'वेरीफाई करना होगा फायदेमंद'

सुंदरराजन ने कहा कि यह मोबाइल यूजर के हित में ही है कि वह अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करा लें. ऐसे में उन्हे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई उनके नाम पर सिम लेकर उसका दुरुपयोग न करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement