Advertisement

सीमा मसले पर बातचीत के लिए अगले हफ्ते चीन जाएंगे अजित डोवाल

पेइचिंग से मिली जानकारी के अनुसार भारत-चीन सीमा बातचीत के विशेष प्रतिनिधि डोवाल अपने चीनी समकक्ष तथा राज्य काउंसलर यांग जीची से पांच जनवरी को अनौपचारिक बातचीत करेंगे. इस दौरान दोनों अधिकारी सीमा के मसले पर हुई प्रगति का रिव्यू भी करेंगे. अपनी चीन यात्रा के दौरान डोवाल 6 जनवरी को चीनी पीएम ली केकियांग से भी मुलाकात करेंगे.

अजित डोवाल अजित डोवाल
सूरज पांडेय
  • पेइचिंग,
  • 31 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल लंबित सीमा संबंधी विवाद तथा अन्य रणनीतिक मामलों पर अपने चीनी समकक्ष से बातचीत करने के लिए अगले हफ्ते चीन की यात्रा पर जाएंगे.

चीनी पीएम से भी मिलेंगे डोवाल
पेइचिंग से मिली जानकारी के अनुसार भारत-चीन सीमा बातचीत के विशेष प्रतिनिधि डोवाल अपने चीनी समकक्ष तथा राज्य काउंसलर यांग जीची से पांच जनवरी को अनौपचारिक बातचीत करेंगे. इस दौरान दोनों अधिकारी सीमा के मसले पर हुई प्रगति का रिव्यू भी करेंगे. अपनी चीन यात्रा के दौरान डोवाल 6 जनवरी को चीनी पीएम ली केकियांग से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement


भारत-चीन 3488 किमी लंबे सीमा विवाद को निपटाने के लिए अभी तक 18 राउंड की बातचीत कर चुके हैं. सीमा पर सालाना डायलॉग के अलावा विशेष प्रतिनिधि विभिन्न रणनीतिक मुद्दों के संदर्भ में हुई प्रगति की समीक्षा के साथ ही उनपर चर्चा करने के लिए अनौपचारिक मुलाकात करते रहते हैं. इन मुलाकातों में आस-पड़ोस तथा द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़ी बातें शामिल होती हैं. इस बार की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जह चीन दक्षिण एशियाई देशों के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाना चाहता है. इस के इन प्रयासों से भारत में चिंता का माहौल है.


चीन का मानना है कि सीमा विवाद महज पूर्व क्षेत्र खासकर अरुणाचल प्रदेश को लेकर है. चीन उस इलाके पर दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है जबकि, भारत इस बात पर बल देता है कि विवाद पश्चिमी क्षेत्र, खासकर 1962 की लड़ाई में चीन द्वारा कब्जाए गए क्षेत्र को लेकर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement