Advertisement

NSA अजीत डोभाल ने चीन में उठाया मसूद अजहर का मुद्दा, सीमा विवाद पर भी हुई बात

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारत-चीन सीमा वार्ता के 19वें दौर में बीजिंग पहुचंकर जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित करार देने के भारत के प्रयास को चीन द्वारा बाधित किये जाने का मुद्दा उठाया.

सबा नाज़
  • बीजिंग,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारत-चीन सीमा वार्ता के 19वें दौर में बीजिंग पहुचंकर जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित करार देने के भारत के प्रयास को चीन द्वारा बाधित किये जाने का मुद्दा उठाया.

विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किये गये डोभाल ने चीन से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले ही इंडिया टुडे से बताया कि सीमा वार्ता के 19वें दौर में दोनों पक्षों ने आतंकवाद का मुकाबला करने और अन्य रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. आतंकवाद प्रतिरोधी चर्चा के दौरान मसूद अजहर का मुद्दे पर भी बात हुई.

Advertisement

दो घंटे चली वार्ता
दोनों देशों के बीच सालाना तौर पर होने वाली इस सीमा वार्ता में चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जियेची के साथ अजीत डोभाल की वार्ता दो घंटे तक चली. इस वार्ता में सीमा विवाद पर भी चर्चा हुई.

आतंकवाद पर दोहरा मानदंड बर्दाश्त नहीं होगा
इससे पहले रूस में सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग ली के साथ पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर का मामला गंभीरता से उठाया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है. विभिन्न देश इसके खिलाफ लड़ाई में दोहरा मानदंड नहीं अपना सकते. सुषमा ने रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की 14वीं बैठक के दौरान ये बातें कहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement