Advertisement

पठानकोट: शहीद निरंजन का आज अंतिम संस्कार, बंगलुरु ले जाया गया पार्थिव शरीर

अंतिम दर्शन के बाद शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन के पार्थिव शरीर को बंगलुरू से केरल के पालाक्कड़ ले जाया जाएगा. यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.

ब्रजेश मिश्र
  • बंगलुरु,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

पठानकोट हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन का दोपहर बाद अंतिम संस्कार होगा. उनका पार्थिव शरीर बंगलुरू ले जाया गया है. यहां दोपहर तीन बजे तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. वहीं दूसरी ओर शहीद गुरसेवक के अंतिम संस्कार में परिवार सहित पूरे इलाके में मातम रहा. गुरसेवक की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए.

Advertisement

अंतिम दर्शन के बाद शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन के पार्थिव शरीर को बंगलुरू से केरल के पालाक्कड़ ले जाया जाएगा. यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.

केरल में रहते हैं माता-पिता
निरंजन के माता-पिता केरल के रहने वाले हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक दो साल का बच्चा है. निरंजन बंगलुरू में रहते थे. उनके एक रिश्तेदार ने कहा, 'बंगलुरू से उनका पार्थिव शरीर सड़क के रास्ते सोमवार को केरल के पालाक्कड़ लाया जाएगा, जिसे अंतिम दर्शन के लिए यहां एक स्कूल में रखा जाएगा.'

मुख्यमंत्री ओमन चांडी भी शहीद कर्नल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

शहीद गुरसेवक के परिवार को 20 लाख देगी सरकार
शहीद गुरसेवक का सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार हुआ. उन्हें अंबाला में दी मुखाग्नि दी गई. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज रविवार को शहीद गुरसेवक के परिजनों से मिले थे. खट्टर सरकार ने शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement