Advertisement

4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये 4G स्मार्टफोन, जानें तमाम खूबियां

ZTE के सब ब्रांड Nubia ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Nubia V18 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खूबी इसका 6.01 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम है. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. हालांकि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है.

Nubia V18 Nubia V18
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

ZTE के सब ब्रांड Nubia ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Nubia V18 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खूबी इसका 6.01 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम है. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. हालांकि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है.

Nubia V18 को स्टोन ब्लैक, स्पेस गोल्ड और नेबुला रेड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,299 (लगभग 13,400 रुपये) रखी गई है. इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत की जा चुकी है और 29 मार्च से इसे चीन में उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

Nubia V18 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट (नैनो) वाला Nubia V18 एंड्रॉयड नूगट बेस्ड Nubia UI 5.1 पर चलता है. इसमें 6.01-इंच (1080x2160 पिक्सल) फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और Adreno 506 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Nubia V18 के बैक में LED फ्लैश, f/2.2 अपर्चर और PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी  4000mAh की है और कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 LE, GPS और GLONASS सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 170 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement