Advertisement

डुअल कैमरा और 64GB मेमोरी के साथ आया Nubia Z17, जानिए क्या है खास

फोटोग्राफी के लिए जैसा ट्रेंड है इस स्मार्टफोन के रियर में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम+आरजीबी) सोनी सेंसर दिया गया है.

Nubia Z17 Mini Nubia Z17 Mini
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

चीनी कंपनी ZTE ने भारत में Nubia Z17 Mini लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. इससे पहले कंपनी Nubia Z17 Premium लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 19,999 रुपये है. इसकी बिक्री 12 जून से अमेजॉन पर होगी जहां यह ब्लैक गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके लिए प्री बुकिंग मंगलवार से कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.

Nubia Z17 Mini को चीन में दो मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया था. 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में मेटल बॉडी दी गई है जो इसे प्रीमियम बनाती है. हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 64 बिट क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.

कंपनी ने लॉन्च के दौरान इसके कैमरे को ज्यादा हाइलाइट किया है. कंरपनी का कहना है कि इसका कैमरा 16 मोड्स में फोटोग्राफी कर सकता है. इसमें प्रो और नॉर्मल मोड शामिल हैं.

फोटोग्राफी के लिए जैसा ट्रेंड है इस स्मार्टफोन के रियर में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल (मोनोक्रोम+आरजीबी) सोनी सेंसर दिया गया है.

इसका अपर्चर f/2.2 है. सेल्फी के लिए इसमें 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है और यह 16 मेगापिक्सल है. इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड Nubia UI 4.0 ओएस दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई सहित 4G LTE जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जो इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में मिलते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement