Advertisement

आधे घंटे जयललिता की समाधि पर बैठे रहे पन्नीरसेल्वम, कहा- अम्मा की आत्मा ने की बात

जयललिता की गैर मौजूदगी में सीएम का पद संभालने वाले ओ पन्नीरसेल्वम मंगलवार को जयललिता की समाधि के पास मौन होकर बैठ गए. तकरीबन आधे घंटे तक ऐसे ही बैठे रहने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जयललिता की आत्मा ने उनसे बात की है.

अम्मा की समाधि पर पन्नीरसेल्वम अम्मा की समाधि पर पन्नीरसेल्वम
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

जयललिता की गैर मौजूदगी में सीएम का पद संभालने वाले ओ पन्नीरसेल्वम मंगलवार को जयललिता की समाधि के पास मौन होकर बैठ गए. तकरीबन आधे घंटे तक ऐसे ही बैठे रहने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जयललिता की आत्मा ने उनसे बात की है.

ओ पन्नीरसेल्वम ने गत 5 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए शशिकला नटराजन को पार्टी विधायक दल की नेता बनाने का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मान लिया गया और शशिकला के सीएम पद की शपथ लेने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई थीं. लेकिन जैसा कि कहा जा रहा था कि ये सब इतना आसान नहीं होगा, ठीक वैसा ही हुआ.

Advertisement

अम्मा की आत्मा ने की बात
पन्नीरसेल्वम 7 फरवरी को रात करीब 10 बजे जे जयललिता की समाधि पर पहुंचे श्रद्धांजलि अर्पित की और करीब आधे घंटे तक वहां मौन बैठे रहे. समाधि से उठने के बाद पन्नीरसेल्वम ने पत्रकारों को बताया कि जयललिता की आत्मा ने उनसे बात की है. जयललिता की आत्मा ने कहा कि वे जनता को सच बता दें.

तीन बार बने हैं तमिलनाडु के सीएम
ओ पन्नीरसेल्वम ने जे जयललिता की गैर मौजूदगी में कई बार तमिलनाडु की कमान संभाली है. वे तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. वर्ष 2001 में पन्नीसेल्वम 21 सितंबर से मार्च 2002 तक पहली बार 161 दिनों के लिए सीएम बने. दूसरी बार वे 29 सितंबर, 2014 से 22 मई 2015 तक 235 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने. फिर जयललिता की मृत्यु के बाद 6 दिसंबर, 2016 को पन्नीसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement