Advertisement

नमस्ते के साथ बराक ओबामा का भारत दौरा खत्म, सऊदी रवाना

बराक ओबामा का तीन दिनों का भारत दौरा खत्म हो गया है और अब वह अपनी पत्नी मिशेल के साथ सऊदी अरब के लिए रवाना हो चुके हैं.

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा बराक ओबामा और मिशेल ओबामा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का तीन दिनों का भारत दौरा खत्म हो गया है और अब वह अपनी पत्नी मिशेल के साथ सऊदी अरब के लिए रवाना हो चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी रवानगी के बाद ट्वीट करके उन्हें शुभ यात्रा कहा.

 

दोपहर को ओबामा पत्नी मिशेल के साथ पालम एयरपोर्ट पर अपने विमान पर चढ़ते हुए सबको हाथ जोड़कर नमस्ते किया. दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर उनका विशेष विमान एयरफोर्स वन पालम हवाई अड्डे से रवाना हुआ. दौरे के अंतिम दिन सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम पहुंचे. ओबामा ने वहां भी अपने भाषण की शुरुआत नमस्ते के साथ ही की.

Advertisement

व्हाइट हाउस की ओर से ट्वीट करके नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया गया.

 

तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए बराक ओबामा ताजमहल देखना चाहते थे, लेकिन सऊदी अरब जाने की वजह से उनका आगरा दौरा रद्द करना पड़ा. नरेंद्र मोदी ने ओबामा को जाने से पहले स्मारक के तौर पर मूल स्मारक डाक टिकट भी दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement