Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दी PM मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. ओबामा ने मंगलवार रात फोन कर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी और दोनों अगले सप्ताह की शुरूआत में तुर्की में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से इतर एक-दूसरे से मिलने के लिए सहमत हो गये.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. ओबामा ने मंगलवार रात फोन कर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी और दोनों अगले सप्ताह की शुरूआत में तुर्की में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से इतर एक-दूसरे से मिलने के लिए सहमत हो गये.

हॉटलाईन पर हुई बातचीत
PM मोदी ने ट्वीट कर बताया ‘कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुझे फोन किया. हम लोगों ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. हाल में स्थापित हॉटलाईन पर यह हमारी पहली बातचीत थी.’ उन्होंने कहा ‘राष्ट्रपति ओबामा और मैं जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान तुर्की में मिलने को लेकर आशांवित हैं.’

कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा
PM मोदी ने कहा कि बराक ओबामा और उन्होंने ‘कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. यह जानकर अच्छा लगा कि व्हाइट हाउस में किस प्रकार दिवाली मनायी जाती है.’ इस महीने की 12 तारीख से शुरू हो रही ब्रिटेन की यात्रा के बाद मोदी 15-16 नवंबर को तुर्की में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वहां जायेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement