Advertisement

ओडिशा: राउरकेला से गिरफ्तार किए गए SIMI के चार आतंकी

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, तेलंगाना पुलिस और राउरकेला पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इन चारों की गिरफ्तारी से पहले मुठभेड़ रिहायशी इलाके में हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई.

चारों आतंकियों की एनआईए को भी तलाश थी चारों आतंकियों की एनआईए को भी तलाश थी
रोहित गुप्ता
  • राउरकेला,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

ओडिशा के राउरकेला से प्रतिबंधि‍त संगठन इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के चार संदिग्ध आतंकियों को मंगलवार को देर रात गिरफ्तार किया गया. इनकी गिरफ्तारी से पहले पुलिस और आतंकियों के बीच तीन घंटे तक फायरिंग हुई.

गिरफ्तारी से पहले तीन घंटे तक हुई मुठभेड़
सूत्रों के मुताबिक, इन चारों ने राउरकेला के कुरैशी मोहल्ला में किराए पर एक फ्लैट लिया हुआ था. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, तेलंगाना पुलिस और राउरकेला पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इन चारों की गिरफ्तारी से पहले मुठभेड़ रिहायशी इलाके में हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई.

Advertisement

चारों एनआईए की वॉन्टेड लिस्ट में
डीजी केबी सिंह ने बताया, 'ये चारों सिमी के लिए मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में काम कर रहे थे. ये चारों राउरकेला में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे.

आरोपियों की पहचान शेख महबूब उर्फ गुड्डू उर्फ मलिक, अमजद उर्फ दाऊद, मोहम्मत असलम उर्फ बिलाल और जाकिर हुसैन उर्फ सादिक के रूप में हुई है.

राउरकेला में डकैती करके ये अपने ऑपरेशनों को अंजाम देते थे. चारों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और एनआईए की वॉन्टेड लिस्ट में भी हैं.

 

5 गन बरामद
चारों आतंकियों के पास से 5 गन और गोला-बारूद बरामद किया गया है. इंटेलीजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अरुण सारंगी ने बताया कि चारों ने एक बैंक भी लूटा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement