Advertisement

पीएम मोदी तक पहुंची मंत्री रविशंकर प्रसाद की शिकायत, कहा, 'हम तक नहीं पहुंचा डिजिटल इंडिया'

'डिजिटल इंडिया' के सपने से कोसों दूर ओडिशा के नबरंगपुर को पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब का इंतजार है. बीएसएनएल की खराब ब्रॉडबैंड सेवा से परेशान होकर यहां के सांसद बालभद्र मांझी ने टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद से लेकर पीएम मोदी को पिछले महीने चिट्ठी लिखी थी. रविशंकर प्रसाद ने मांझी को डपट दिया. अब 'प्रधान सेवक' के जवाब का इंतजार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

'डिजिटल इंडिया' के सपने से कोसों दूर ओडिशा के नबरंगपुर को पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब का इंतजार है. बीएसएनएल की खराब ब्रॉडबैंड सेवा से परेशान होकर यहां के सांसद बालभद्र मांझी ने टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद से लेकर पीएम मोदी को पिछले महीने चिट्ठी लिखी थी. रविशंकर प्रसाद ने मांझी को डपट दिया. अब 'प्रधान सेवक' के जवाब का इंतजार है.

Advertisement

'महोदय, आपके डिजिटल इंडिया के सपने से बहुत दूर हैं हमारे गांव'
बीजेडी सांसद मांझी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में इस बात पर जोर दिया कि देश के सबसे गरीब जिले नबरंगपुर और देश की राजधानी नई दिल्ली के बीच विकास के मामले में कितनी दूरी है. उन्होंने कहा, 'महोदय, आपके डिजिटल इंडिया के सपने से बहुत दूर हैं हमारे गांव. फिलहाल तो यहां ब्लॉक स्तर पर इंटरनेट सुविधा भी नदारद है.' पहली बार सांसद बने मांझी ने कहा, 'खराब ब्रॉडबैंड के चलते परीक्षाओं में देरी हो रही है, स्कूल और कॉलेजों में दाखिले तक नहीं हो पा रहे हैं, यहां तक कि सरकारी कामकाज पर भी असर हो रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.' मांझी ने ये भी कहा कि 'हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं.'

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्स्प्रेस' में छपी खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय को यह चिट्ठी 29 जुलाई को मिली.

चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर की भी शिकायत
सांसद मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसी दो पन्ने की चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की भी शिकायत की है. उन्होंने कहा, '22 जुलाई को जब इन्हीं परेशानियों के सिलसिले में मैंने ससंद के रूम नंबर 41 में टेलकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की तो वो नाराज हो गए.' उन्होंने कहा, 'मंत्री ने मुझे धमकी भरे लहजे में कहा कि बीएसएनएल की सेवा में कुछ भी खराबी नहीं है.'

बालभद्र मांझी ने लिखा, 'आदरणीय महोदय, मैं नासमझ व्यक्ति नहीं हूं कि माननीय मंत्री से झूठ बोलकर उनका और अपना समय बर्बाद करूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement