Advertisement

ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री बर्खास्त

भुवनेश्वर में मीडिया से मुखातिब होते हुए पटनायक ने कहा, ''किसी भी जाति, नस्ल या धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले किसी व्यक्ति को मैं सख्ती से नामंजूर करता हूं. मैंने डॉ (दामोदर) राउत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है.'' राउत बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष भी हैं.

दामोदर राउत दामोदर राउत
राम कृष्ण
  • भुवनेश्वर,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

ब्राह्मण समाज के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ओडिशा के कृषि मंत्री दामोदर राउत पर गाज गिरी है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर दामोदर राउत को उनके मंत्रालय से बर्खास्त कर दिया है.

भुवनेश्वर में मीडिया से मुखातिब होते हुए पटनायक ने कहा, ''किसी भी जाति, नस्ल या धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले किसी व्यक्ति को मैं सख्ती से नामंजूर करता हूं. मैंने डॉ (दामोदर) राउत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है.'' राउत बीजू जनता दल (बीजद) के उपाध्यक्ष भी हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा ने पटनायक के हवाले से कहा, ''उनकी बर्खास्तगी को स्वीकार करने के लिए राज्यपाल को एक पत्र भी भेजा गया है.'' हालांकि इस मामले में राउत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

मालूम हो कि राउत ने 17 दिसंबर को मल्कानगिरि में एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की थी, जिसके बाद राज्यव्यापी प्रदर्शन हुए थे. पारादीप से 75 वर्षीय विधायक राउत ने कहा था कि राज्य के किसी भी हिस्से में कोई आदिवासी भीख नहीं मांग रहा, लेकिन बस अड्डे जैसे स्थानों पर ब्राह्मणों को भीख मांगते कोई भी देख सकता है.

ओडिशा में ब्राह्मणों की आबादी नौ फीसदी है. राउत की इस टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया था. सात बार के विधायक राउत पहले भी विवादों में रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अक्तूबर में बीजेपी की एक महिला नेता और आंगनवाड़ी सेविकाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement