Advertisement

WOMEN'S DAY: बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक महिलाओं के लिए हैं खास ऑफर्स

महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में विभिन्‍न क्षेत्रों में काम कर रही कंपनियों ने महिलाओं के लिए विशेष ऑफर्स की घोषणा की है.

महिलाओं के लिए खास ऑफर महिलाओं के लिए खास ऑफर

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई क्षेत्रों की कंपिनयों ने महिलाओं को ऑफर्स दिए हैं. ये ऑफर शॉपिंग से लेकर बैंकिंग क्षेत्र में हैं. आप भी डालिए इन ऑफर्स पर एक नजर-

स्पाइसजेट ने दिया ऑफर
स्पाइसजेट ने महिला यात्रियों के लिए फ्री अपग्रेड से लेकर बैठने की व्यवस्था और मुफ्त चाय-काफी जैसी कई सुविधाएं पेश की हैं. एयरलाइंस ने कहा है कि 8 मार्च को सभी महिला यात्री SpiceMAX में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपग्रेड करा सकती हैं. SpiceMAX में यात्री को ज्यादा स्पेस, बड़े एयरपोर्ट पर अलग काउंटर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. एयरलाइन महिला यात्रियों को मुफ्त में बिस्कुट, चाय और कॉफी भी देगा. यह सब 8 मार्च को ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए होगा. स्पाइसजेट ने कहा है कि अब से वे विमानों में सीटों की चौथी लाइन को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षित रखेंगे.

Advertisement

WOMEN'S DAY: अक्षय ने तापसी संग सिखाया 'कोहनी मार' वार...

ऑनलाइन पोर्टल्‍स पर सेल
लगभग सभी ऑनलाइन पोर्टल्‍स वुमेंस डे पर सेल का ऑफर दे रहे हैं. इनमें एमेजॉन, शॉपक्‍लूज, जेबोंग, स्‍नैपडील आदि सभी बड़ी आॅनलाइन कंपनियां शामिल हैं. यहां पर महिलाओं को खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. पेटीएम ने भी वुमेंस डे पर खास ऑफर दिए हैं.

सिर्फ 8 रुपये में मिल रहा 5 हजार का यह फिटनेस ट्रैकर

ऑटो क्षेत्र में कई ऑफर्स
रेनॉ और डेटसन इस वुमेंस डे पर अपनी महिला उपभोक्‍ताओं को खास छूट दे रहा है. ये छूट 6 मार्च से 11 मार्च तक चलेगी. इसके तहत रेनॉ, गाड़ी के पार्ट्स पर 5 प्रतिशत का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. वेल्‍यू एडिड सर्विसेज पर 10 प्रतिशत का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. वहीं डेटसन ने नया कैंपेन #DrivenByHer शुरू किया है. इस कैंपेन के तहत महिला कस्‍टमर्स को डेटसन रेडी गो की खरीद पर 8 हजार का डिस्‍काउंट मिलेगा.

Advertisement

Women's Day: ये हैं देश की 5 यंग बिजनेस टायकून्स

बिग बाजार ने दिया ऑफर
एफएमसीजी में बड़ा नाम बिग बाजार ने इस वुमेंस डे महिलाओं के लिए खास ऑफर पेश किया है.. इसके तहत दो हजार या उससे अधिक की शॉपिंग पर 1 हजार रुपए का फ्री वाउचर दिया जाएगा. जिससे महिलाएं पर्सनल केयर, ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट, होम डेकोर, किचन का सामान आदि खरीद सकेंगी. साथ ही कई उत्‍पादों पर विशेष ऑफर का लाभ भी उठा सकेंगी.

Women's Day: UP चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 9%

बैंकों ने दिए ऑफर
वुमेंस डे पर कई बैंकों ने खास ऑफर दिए हैं. इसमें आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक ने वुमेन सेविंग काउंट का विकल्‍प दिया है. इसी तरह किसी बैंक ने फ्री एक्सिडेंटल डेथ कवर तो किसी ने इंश्‍योरेंस फ्री देने का ऑफर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement