Advertisement

बेजान ऑफिस डेस्क में यूं भरें जान...

दिन के 8-10 घंटे ऑफिस में बिताते हैं. जितनी जरूरी नौकरी है, उतना ही जरूरी है हमारा ऑफिस डेस्क का कोना. जहां बैठकर हम अपना करियर संवारते है. जिंदगी के बड़े-बड़े फैसले लेते हैं. तो क्यों ना उस कोने को सजाया जाए. 

office desk decoration office desk decoration

जब नई जॉब लगती है तो ऑफिस को लेकर काफी एक्साइटमेंट होती है. क्या पहनकर जाना है, कैसा बैग लेना है. लुक कैसा होना चाहिए, ऐसी तमाम बातें ऑफिस जॉइन करने से पहले जेहन में घूमती रहती हैं. जॉब लगने के बाद इन सभी चीजों पर हमारा फोकस रहता है पर इन सब तैयारियों के बीच हम एक चीज को तैयार करना भूल जाते हैं.

हम भूल जाते है अपने टेबल/ डेस्क को तैयार करना.जितना जरूरी घर को डेकोरेट करना है,  उतना ही जरूरी ऑफिस डेस्क को डेकोरेट करना है क्योंकि हम रोजाना 8-10 घंटे वहीं पर बिताते हैं.

अगर आपका भी डेस्क बेजान पड़ा है तो इन टिप्स के साथ सजाएं ऑफिस डेस्क को-

Advertisement

1. अगर आपको ऑफिस में केबिन नहीं मिला तो क्या हुआ. पर जितनी जगह मिली है काफी है. सबसे पहले आप अपने कंम्प्यूटर के पीछे वाली वॉल पर ऑफिस के डेली रूटीन के वर्क कि लिस्ट चिपकाएं.

ऑफिस में कुछ ऐसे संभाले अपनी ड्रेस...

2. जिनके लिए आप ऑफिस में बैठकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उनकी एक पिक्चर तो बनती है ना. या फिर उनकी एक पिक्चर जिनसे आपको मोटिवेशन मिलता हो. काम करते-करते अगर एक दो बार आपकी नजर अपने किसी खास की पिक्चर पर पड़ जाए तो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट जरूर आएगी.

3. डेस्क पर कुछ मोटिवेशन quotes लगाएं. जब भी आप थोड़ा डाउन फील करें तो उसे पढ़कर  पॉजिटिव महसूस करने लगेंगे.

ऑफिस में जमाना है इम्प्रेशन, तो काम आएंगे ये टिप्स

4. डेस्क पर थोड़ी हरियाली हो आपको भी अच्छा लगेगा, साथ फ्रेश भी फील होगा. इसलिए एक मनीप्लांट या कोई भी पौधा लगाएं जिसे सनलाइट की ज्यादा जरूरत ना पड़े.

Advertisement

5. फेवरेट बुक्स जरूर रखें ताकि जब काम से ब्रेक लेना हो तो कुछ समय के लिए उन्हें पढ़ सकें.

6. जरूरी नहीं है कि डेस्क पर सब मीनिंगफुल चीजें ही चिपकाएं. कुछ ऐसी चीजें भी हो सकती हैं, जो आपको बेहद पसंद हों. आप चाहें तो डोरेमोन, शिनचेन के साॅफ्ट टॉय भी रख सकते हैं.

7. कम्प्यूटर हम सब की रोजी-रोटी है, लेकिन रोज कंप्यूटर को कंप्यूटर बोलना कितना बोरिंग हो जाता है. जितना घंटे आप काम पर लगे रहते हैं उतने ही घंटे वो आपका साथ देता है, इसलिए आप चाहें तो अपने हाफ पार्टनर (कंप्यूटर) को कोई प्यारा नाम भी दे सकते है.

जॉब इंटरव्‍यू से पहले फेसबुक की कर लें सफाई, जानें क्‍यों...

8. अगर आपके बॉस ने आपके काम के लिए appreciation letter दिया है, तो उसे जरूर अपने टेबल पर लगाएं. ये letter आपको आपके अच्छे काम का एहसास दिलाता रहेगा.

9. पेनहोल्डर, पेपर स्टैंड, डायरी या छोटी नोटबुक हमेशा आपके डेस्क पर होनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement