Advertisement

रिश्वत लेते हुए तहसीलदार गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को तहसीलदार आलोक वर्मा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. तहसीलदार ने यह घूस तहसील परिसर में गुमठी रखने की अनुमति देने के एवज में मांगी थी.

20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
मुकेश कुमार/BHASHA
  • अशोकनगर,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को तहसीलदार आलोक वर्मा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. तहसीलदार ने यह घूस तहसील परिसर में गुमठी रखने की अनुमति देने के एवज में मांगी थी.

लोकायुक्त ग्वालियर के पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. शर्मा ने बताया कि बी.पी. सिंह अहिरवार तहसील परिसर में चाय की गुमठी रखना चाहता था. इसके एवज में तहसीलदार ने 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. वह रिश्वत देने में सक्षम नहीं था. इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी.

पुलिस के मुताबिक, शिकायत की पुष्टि होने पर गुरुवार की सुबह तहसीलदार वर्मा को बी.पी. सिंह अहिरवार से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर 25 हजार के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement