Advertisement

दिल्ली: बीटिंग रिट्रीट के लिए समय से पहले बंद होंगे सरकारी दफ्तर

गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट के लिए दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक सहित कई सरकारी दफ्तर नियमित समय से पहले बंद कर दिए जाएंगे.कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक, शनिवार और सोमवार को दोपहर एक बजे शास्त्री भवन, कृषि भवन, परिवहन भवन बड़ौदा हाउस सहित जनपथ भवन के सभी दफ्तर बंद कर दिए जाएंगे.

बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम (फाइल फोटो) बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम (फाइल फोटो)
आदर्श शुक्ला/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट के लिए दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक सहित कई सरकारी दफ्तर नियमित समय से पहले बंद कर दिए जाएंगे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक, शनिवार और सोमवार को दोपहर एक बजे शास्त्री भवन, कृषि भवन, परिवहन भवन बड़ौदा हाउस सहित जनपथ भवन के सभी दफ्तर बंद कर दिए जाएंगे.

Advertisement

बीटिंग रिट्रीट आधिकारिक तौर पर गणतंत्र दिवस से जुड़े कार्यक्रमों का समापन समारोह होता है. यह हर साल गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद 29 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन तीनों सेना के दल अपना परंपरागत संगीत बजाते हैं. देश के राष्ट्रपति इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होते हैं. आदेश के मुताबिक, संचार भवन, श्रम शक्ति भवन, नेशनल मीडिया सेंटर, डाक भवन और भारत निर्वाचन आयोग के दफ्तर भी उन दिनों उसी समय पर बंद कर दिए जाएंगे.

डीओपीटी ने कहा कि शनिवार और सोमवार को दोपहर एक बजे शास्त्री भवन, कृषि भवन, परिवहन भवन, सरदार पटेल भवन, नीति आयोग, डीआरडीओ भवन, उद्योग भवन, विज्ञान भवन, रक्षा भवन, बीकानेर हाउस, बड़ौदा हाउस और जनपथ भवन के सभी दफ्तर बंद कर दिए जाएंगे. इसके अलावा नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, कृषि भवन, शास्त्री भवन, संचार भवन, वायु भवन, उद्योग भवन एवं निर्माण भवन सहित कई अन्य इमारतों को भी 26 जनवरी को शाम 7:30 बजे तक बंद रखा जाएगा. इनमें से ज्यादातर इमारतें बीटिंग रीट्रीट समारोह के लिए 28 और 29 जनवरी को नियमित समय से पहले बंद कर दी जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement