Advertisement

कच्चे तेल पर ईरान का असर, 2003 के बाद से सबसे निचले स्तर पर आए दाम

सोमवार को कच्चे तेल के दाम 2003 के बाद से सबसे निचले स्तर पर आ गए. कच्चे तेल के दाम 27.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. हालांकि कुछ देर बाद ही स्थिति में सुधार देखने को मिला और यह 28.56 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी
स्वाति गुप्ता
  • सिंगापुर,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

कच्चे तेल के दाम में गिरावट का दौर पहले से ही जारी है, ऐसे में ईरान से प्रतिबंध हटने के बाद से तेल की कीमत में गिरावट और तेज हो गई है. सोमवार को कच्चे तेल के दाम 2003 के बाद से सबसे निचले स्तर पर आ गए. आपको बता दें कि कच्चे तेल के दाम 27.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. हालांकि कुछ देर बाद ही स्थिति में सुधार देखने को मिला और यह 28.56 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement

इस वजह से हटा प्रतिबंध
जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल के बाजार में आए इस कोहराम की सबसे बड़ी वजह ईरान पर से प्रतिबंध हटाया जाना है. इस प्रतिबंध के हटने से ईरान अब कच्चे तेल का उत्पादन और बढ़ाने की योजना बना रहा है जिसके चलते तेल की कीमतों में अभी और गिरावट के आसार हैं. आपको बता दें कि तेहरान ने परमाणु प्रोग्राम में कटौती करने के अपने वादे को पूरा किया है. जिसके चलते अमेरिका ने ईरान पर लगाए आर्थिक प्रतिबंधों को वापस ले लिया.

प्रतिदिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन
इस प्रतिबंध के हटने के बाद से ईरान अब किसी भी देश को किसी भी मूल्य पर तेल बेच सकता है. ईरान पर बैन लगने से पहले वह 2 मिलियन प्रति बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करता था, जबकि बैन के बाद यह उत्पादन एक मिलियन प्रति बैरल के करीब रह गया. ईरान के डिप्टी पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि ईरान उत्पादन में इजाफा करके प्रति दिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करेगा.

Advertisement

सप्लाई बढ़ने से गिरावट के आसार
गौरतलब है कि ईरान से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु प्रतिबंध को हटा लिए जाने के बाद अब भारत वहां से तेल आयात बढ़ा सकेगा. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बताया कि कि ईरान से तेल आयात का यह अवसर तब आया है, जब ईरानी तेल की सप्लाई बढ़ने से वैश्विक तेल मूल्य में अधिक गिरावट हो सकती है.

11 लाख बैरल तेल का रोजाना निर्यात
ईरान अभी 11 लाख बैरल तेल का रोजाना निर्यात करता है, जिसमें जल्द ही वह पांच लाख बैरल की वृद्धि करेगा और उसके बाद फिर पांच लाख बैरल की वृद्धि करेगा. भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को प्रति बैरल 26.43 डॉलर पर बंद हुई, जो 13 साल का निचला स्तर है. उसी दिन तेल कंपनी ने पेट्रोल और डीजल का मूल्य में भी कटौती की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement