Advertisement

अवैध संबंधों के चलते मामी का कत्ल, पकड़े जाने पर की खुदकुशी की कोशिश

दिल्ली में एक भांजे ने अपनी मामी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने खुदकुशी की कोशिश भी की. आरोपी के अपनी मामी के साथ अवैध संबंध थे. पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक मेट्रो स्टेशन की तरफ भागने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने आरोपी भांजे अनिल को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी भांजे अनिल को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

दिल्ली में एक भांजे ने अपनी मामी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने खुदकुशी की कोशिश भी की. आरोपी के अपनी मामी के साथ अवैध संबंध थे. पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक मेट्रो स्टेशन की तरफ भागने की कोशिश कर रहा था.

मामला दिल्ली के ओखला इलाके का है. जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय सीता अपने पति बाकेंलाल और बेटी के साथ ओखला स्थित छुरिया मोहल्ला में एक पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर किराये के मकान पर रहती थी. जबकि उसका भांजा अनिल इसी इमारत की पांचवीं मंजिल पर अपने परिवार के साथ रह रहा था. सीता और अनिल के बीच अवैध संबंध थे.

Advertisement

शनिवार की शाम करीब तीन बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि छुरिया मोहल्ला में सीता नामक महिला को चाकू मारे गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ सीता को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसी दौरान पता चला कि महिला पर हमला करने वाला गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन की तरफ भागा है. जिसको पब्लिक ने दबोच लिया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी कोई और नहीं बल्कि सीता का भांजा अनिल ही थी. पकड़े जाने पर आरोपी ने अपने पेट में चाकू मारकर खुदकुशी करने की कोशिश भी की.

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि सीता और अनिल के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे. पति को दोनों के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो अनिल को घर से कहीं दूर मकान दिलवा दिया. इसके बावजूद अनिल और सीता के बीच अवैध संबंध बने रहे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सीता अनिल से दूरी बनाने की कोशिश कर रही थी.

Advertisement

सीता ने अनिल से कहा था कि अब दोनों की शादी हो गई है. लोगों को पता चलेगा तो काफी बदनामी होगी. इसलिए वह अब दूरी बना लेते हैं. अनिल ने सीता की बात नहीं मानी. जब भी बांकेलाल घर से बाहर नौकरी पर और बेटी स्कूल चली जाती थी. तभी अनिल उसके घर आ जाता था. अनिल की पत्नी को भी उस पर शक होने लगा था.

वारदात के वक्त अनिल एक चाकू लेकर आया था. उसने सीता को एक कमरे में ले जाने की कोशिश की. सीता ने मना कर दिया. अनिल ने उसे जहर खाने की धमकी दी. सीता ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया. गुस्से में पागल होकर अनिल ने सीता पर चाकू से हमला कर दिया. उसने सीता पर कई वार किए. सीता की चीख सुनकर उसकी बेटी मौके पर पहुंच गई.

सीता को खून से लथपथ देखकर उसने बाहर जाकर शोर मचा दिया. पड़ोस में रहने वाली एक महिला जब मौके पर पहुंची को अनिल उसे धक्का देकर वहां से भाग निकला. इसके पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और भीड़ ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि सीता के कमरे में खून ही खून फैला था. अब पुलिस ने अनिल को जेल भेज दिया है. सीता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement