Advertisement

Ola ने फूडपांडा इंडिया को 20 करोड़ डॉलर में खरीदा

राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी ने ओला स्टॉक के बदले जर्मनी की वैश्विक ऑनलाइन फूड ऑडरिंग और डिलिवरी मार्केटप्लेस डिलिवरी हीरो समूह से फूडपांडा इंडिया के भारतीय करोबार का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि वो एक अनिश्चित समयावधि के लिए फूडपांडा के भारतीय व्यापार में $200 मिलियन (लगभग 1,282 करोड़ रुपये) का इन्वेस्टमेंट भी करेगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

राइड शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी ने ओला स्टॉक के बदले जर्मनी की वैश्विक ऑनलाइन फूड ऑडरिंग और डिलिवरी मार्केटप्लेस डिलिवरी हीरो समूह से फूडपांडा इंडिया के भारतीय करोबार का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि वो एक अनिश्चित समयावधि के लिए फूडपांडा के भारतीय व्यापार में $200 मिलियन (लगभग 1,282 करोड़ रुपये) का इन्वेस्टमेंट भी करेगी.

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा, 'डिलिवरी हीरो के वैश्विक नेतृत्व और अद्वितीय स्थानीय अंतर्दृष्टि के साथ ओला की प्लेटफॉर्म क्षमताओं के साथ हम फूडपांडा इंडिया में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे, जिससे कंपनी के वृद्धि दर पर जोर दिया जाएगा और ग्राहकों और भागीदारों के लिए मूल्य सृजन किया जाएगा.'

कैब एग्रीगेटर प्लेटफार्म के बयान के मुताबिक, इस सौदे के तहत फूडपांडा का भारतीय कारोबार ओला को हस्तांतरित किया जाएगा और इसके बदले में ओला के शेयर दिए जाएंगे.

कंपनी ने यह भी कहा कि ओला के संस्थापक भागीदार प्रणय जीवराजका को इस व्यापारिक इकाई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है, जिनके साथ फूडपांडा इंडिया की वर्तमान टीम काम करेगी. ओला ने एक बयान में कहा, 'फूडपांडा के हाल तक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कोच्चर ने अन्य अवसरों पर आगे बढ़ने के लिए कंपनी से निकलने का फैसला किया है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement