Advertisement

Ola कैब का नया ऑफर, 19 रुपये में करें BMW और जगुआर की सवारी

एप के जरिए टैक्सी सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला ने अपने एप में 'ओला लक्स' कैटगरी लॉन्च की है. जानिए क्या है इसकी खासियत.

'ओला लक्स' सर्विस लॉन्च 'ओला लक्स' सर्विस लॉन्च
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

मोबाइल एप के जरिए टैक्‍सी सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Ola ने अपने एप पर एक नई कैटेगरी ‘ओला लक्‍स’ लॉन्‍च की है. इसके जरिए आप बेहद कम कीमत पर लक्जरी गाड़ियों में कई भी सफर कर सकेंगे.

दरअसल कंपनी ओला ने कम कीमत पर कैब की पॉलिसी में अब लक्जरी कारों को भी जोड़ लिया है. यानी अब आप इस एप के जरिए बीएमडब्‍ल्‍यू, टोयोटा फॉर्च्‍यूनर , होंडा एकॉर्ड, जगुआर और मर्सडीज आदि जैसी लक्जरी गाड़ियों में सफर कर सकेंगे.

Advertisement

बता दें कि इन कारों से राइड 19 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से होगी और कम से कम 5 किलोमीटर यानी 200 रुपये तक की राइड कस्टमर को लेनी होगी यानी ओला लक्‍स में न्‍यूनतम किराया 200 रुपये है. फिलहाल इस सर्विस की शुरूआत साउथ मुंबई से की गई है और जल्‍द ही यह सर्विस शहर के दूसरे हिस्‍सों में भी शुरू की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement