Advertisement

Ola ने की Google के साथ पार्टनरशिप, ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा

कैब सर्विस प्रोवाइडर ऐप ओला ने मंगलवार को गूगल के साथ इंटरसिटी पर्यटन भागीदारी की घोषणा की, जो लंबी दूरी के यात्रियों को गूगल मैप्स पर ओला के आउटस्टेशन सेक्शन की कैब ढूंढने की सुविधा प्रदान करेगी.

Ola ने की गूगल के साथ साझेदारी Ola ने की गूगल के साथ साझेदारी
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

कैब सर्विस प्रोवाइडर ऐप ओला ने मंगलवार को गूगल के साथ इंटरसिटी पर्यटन भागीदारी की घोषणा की, जो लंबी दूरी के यात्रियों को गूगल मैप्स पर ओला के आउटस्टेशन सेक्शन की कैब ढूंढने की सुविधा प्रदान करेगी. इस कदम से गूगल मैप्स पर देश के 23 शहरों से 215 से ज्यादा वनवे रूट पर कैब की बुकिंग की जा सकेगी.

आनेवाले हफ्तों में इस साझेदारी को 500 रूटों पर लागू किया जाएगा. ओला के ऑपरेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट विजय घाटगे ने एक बयान में कहा, 'गूगल और ओला रणनीतिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए भागीदारी कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों के अनुभव को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ओला आउटस्टेशन को पिछले साल लॉन्च करने के बाद से इसे काफी सफलता मिली है और गूगल के साथ इस सहयोग से हमें इस श्रेणी को विभिन्न शहरों के बीच यात्रा करनेवालों के लिए विश्वसनीय और सुविधाजनक बनाने में एक कदम आगे ले जाएगा.'

साल 2016 के अक्टूबर में ओला ने अपनी इंट्रा सिटी कैब सेवा को गूगल मैप्स के साथ एकीकृत किया था, ताकि ग्राहकों को कैब बिकल्प और अनुमानित खर्च के बारे में जानकारी दी जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement