Advertisement

100 साल की मुस्लिम महिला ओवैसी के बयान से आहत, FIR दर्ज कराया

बिहार के गोपालगंज में एक 100 साल की बुजुर्ग महिला ने ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

अमित कुमार दुबे/रोहित कुमार सिंह
  • गोपालगंज,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान से बिहार के गोपालगंज में 100 साल की एक महिला इतनी आहत हुई कि उसने एफआईआर दर्ज करा दिया. पिछले दिनों ओवैसी ने एक सभा में 'भारत माता की जय' का नारा लगाने से इनकार कर दिया था. ओवैसी ने कहा था कि उनके गले पर छुरी रखकर भी कोई भारत माता की जय कहने को कहेगा तो वो नहीं कहेंगे. लेकिन अब ओवैसी का यही बयान उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.

Advertisement

ओवैसी के बयान से महिला आहत
बिहार के गोपालगंज में एक 100 साल की बुजुर्ग महिला ने ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 100 साल की बुजुर्ग महिला सदिकन खातून ने असदुद्दीन के बयान से आहत होकर मामला दर्ज कराया है. खातून आजादी की लड़ाई में हिस्सा ले चुकी हैं.

CJM कोर्ट में मामला दर्ज
सदिकन खातून के बेटे मोहम्मद कुर्बान का कहना है कि टीवी पर बार-बार ओवैसी की देश विरोधी बातें देखकर उनकी मां बेहोश हो गईं. और फिर होश में आने के बाद उन्होंने ओवैसी के बयान से आहत होने की बात कही. कुर्बान की मानें तो उनकी मां ने ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज कराने की सलाह दी. जिसके बाद गोपालगंज CJM कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement