Advertisement

ग्रेटर नोएडा: थाने में बुजुर्ग महिला से मारपीट, सिपाही सस्पेंड

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यूपी पुलिस के एक सिपाही और थानाध्यक्ष पर एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने बेटे को छुड़ाने के लिए थाने पहुंची थी. इसी दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई.

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की घटना दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की घटना
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यूपी पुलिस के एक सिपाही और थानाध्यक्ष पर एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने बेटे को छुड़ाने के लिए थाने पहुंची थी. इसी दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई. यह मामला सामने आने के बाद आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने में पुलिस ने एक बार फिर शर्मसार किया है. एक बुजुर्ग महिला के बेटे को पुलिस ने जहरखुरानी और चोरी के एक मामले में पकड़ा है. अपने बेटे को छुड़ाने पहुंची बुजुर्ग महिला के साथ थाना अध्यक्ष और कॉस्टेबल ने बदसलूकी कर दी. बुजुर्ग महिला को थाने से बाहर धक्का देकर निकाला गया.

Advertisement

दनकौर थाना इलाके के रोशनपुर गांव की बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उनके बेटे मनीष को पुलिस ने जहरखुरानी और चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है. थाने के अंदर पुलिस थर्ड डिग्री देने के बावजूद मनीष से कुछ उगलवा नहीं पाई है. परिवार का कहना है कि वह चोर नहीं है. इसके बाद भी उसे दो दिन से थाने में रखा गया है.

मनीष से मिलने के लिए उसके मां-बाप दनकौर थाने में गए. वहां पिटाई होते हुए अपने बेटे की चीख-पुकार सुनकर मां को रहा नहीं गया. उसने थाने के अंदर जाकर बेटे से मिलने की इच्छा जताई. मुलाकात नहीं होने पर वह थाने के गेट पर बैठ गई. उसको आस थी कि थानाध्यक्ष उसके बेटे से उसकी मुलाकात करवा देंगे.

आरोप है कि थानाध्यक्ष फरमूद अली पुंडीर से अनुरोध करने पर वह नाराज हो गए. उन्होंने एक सिपाही के साथ धक्के मारकर महिला को थाने से बाहर निकाल दिया. महिला को पीछे से एक घुसा भी जड़ दिया. महिला रोती हुई थाने के बाहर पहुंची. उसी वक्त किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.

Advertisement

बुजुर्ग महिला का कसूर सिर्फ इतना ही था कि ये अपने बेटे को थाने में छुड़ाने आई थी. उसे पुलिस ने जहरखुरानी के मामले में पकड़ा हुआ था. हालांकि, एसएसपी रात में औचक निरीक्षण करते है, लेकिन दनकौर थाने में डीजीपी और एसएसपी के तमाम नियम और कायदे कानून बेईमानी है. यहां के कोतवाल का अपना अलग ही कानून चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement