Advertisement

बोले हाशिम अंसारी- कांग्रेस ने कराए दंगे, मोदी के नाम पर मुस्लिमों में पैदा किया खौफ

ऐसा लगने लगा है कि बीजेपी के ओर से पीएम पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर वाकई देश में चल चुकी है. मोदी को अयोध्या मालिकाना हक मुकदमे में सबसे पुराने वादियों में से एक मोहम्मद हाशिम अंसारी का समर्थन मिला है.

हाशिम अंसारी हाशिम अंसारी
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 07 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

ऐसा लगने लगा है कि बीजेपी के ओर से पीएम पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर वाकई देश में चल चुकी है. मोदी को अयोध्या मालिकाना हक मुकदमे में सबसे पुराने वादियों में से एक मोहम्मद हाशिम अंसारी का समर्थन मिला है. अंसारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी मुस्लिमों के दिल में मोदी के लिए खौफ पैदा कर रही है.

Advertisement

मोदी को है मुस्लिमों के समर्थन की जरूरत...
अंसारी ने साथ ही कहा कहा कि बीजेपी नेता को प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्लिम समुदाय के समर्थन की जरूरत है. बाबरी मस्जिद विध्वंस के 21 साल पूरे होने के मौके पर 92 साल के हाशिम ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्लिमों के पूरे समर्थन की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात के मुसलमान खुशहाल और संपन्न हैं.’ साल 1959 से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हाशिम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिमों में मोदी का खौफ पैदा कर रही है.

मोदी के नाम पर खौफ पैदा कर रही है कांग्रेस...
हाशिम ने कहा, ‘कांग्रेस यह कह कर मोदी का खौफ पैदा कर रही है कि अगर वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो समुदाय के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे.’ उन्होंने कहा कि मुस्लिम 50 साल से ज्यादा समय से कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं पर बदले में पार्टी ने उन्हें तोहफे के तौर पर सिलसिलेवार सांप्रदायिक दंगे दिए हैं. हाशिम ने समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम मंत्रियों पर भी हमला बोला और उन्हें ‘शक्तिहीन’ करार दिया.

Advertisement

सपा के मुस्लिम मंत्रियों की उनकी पार्टी में कोई हैसियत नहीं...
उन्होंने कहा, ‘सपा सरकार में मुस्लिम मंत्री बेजुबान हैं और पार्टी में उनकी कोई हैसियत नहीं है.’ हाशिम ने आरोप लगाया कि सपा सरकार कांग्रेस की राह पर ही चल रही है जिसने ‘दंगों के जरिए मुस्लिमों को दबाकर रखा.’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार आने के बाद 100 से ज्यादा दंगे हुए हैं. पार्टी कांग्रेस की राह पर चल रही है जिसने दंगे कराकर मुस्लिमों को दबाने का काम किया है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement