Advertisement

OLX पर तेजी से बढ़ रहा है सेकेंड हैंड स्मार्टफोन का कारोबार

उद्योग के आकलन के अनुसार, भारत का सेकेंड हैंड स्मार्टफोन बाजार में 32 फीसदी की चक्रीय सालाना वृद्धि की दर से 2020 में करीब 4.6 करोड़ फोन के आंकड़े तक पहुंच सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

देश में महंगे स्मार्टफोन की मांग बढ़ने से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म OLX पर बीती तिमाही में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की तादाद में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. प्लेटफॉर्म पर बीती तिमाही में फोन की लिस्ट में 35 लाख फोन दर्ज किए गए, जोकि पिछले साल की समान अवधि अप्रैल-जून 2017 में दर्ज 25 लाख के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement

साथ ही पुराने पहले से इस्तेमाल किए गए स्मार्टफोन की एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 9,000 रुपये से बढ़कर 11,000 रुपये हो गई है. ये बढ़ोतरी महज एक साल के भीतर हुई है.

इसके अलावा OLX की ओर से जानकारी दी है कि अब महंगे स्मार्टफोन्स की बिक्री प्लेटफॉर्म पर ज्यादा की जाती है. ऐसी बिक्री आज से पहले कभी नहीं हुई. साथ ही लोग अब तीन साल की जगह दो साल से भी कम समय तक एक स्मार्टफोन यूज करते हैं. खासकर टायर II और टायर III शहरों में ये चलन ज्यादा है.  

ओएलएक्स इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल कैटेगरी की प्रमुख आकांक्षा धमीजा ने कहा, 'ओएलएक्स पर मोबाइल की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. हमने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में लोगों को सेकेंड हैंड फोन खरीदने और बेचने का एक बेहतर जरिया प्रदान किया है.'

Advertisement

स्मार्टफोन के क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलाव और बाजार में आ रहे नए स्मार्टफोन के कारण ग्राहक भी कुछ ही महीनों में नए मॉडल के फोन खरीद रहे हैं. धमीजा ने कहा, 'इसके फलस्वरूप अच्छी क्वॉलिटी के बेहतरीन नए स्मार्टफोन सेकेंड हैंड में बहुतायत में उपलब्ध हैं. मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) और कारोबारी हमारे प्लेटफॉर्म पर संभावित खरीदारों और विक्रेता पर पकड़ बनाने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement