Advertisement

हेरोइन तस्करी मामले में मुक्केबाज विजेंदर से पूछताछ

बीजिंग ओलंपिक के पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंदर से 130 करोड़ की हेरोइन की तस्करी के बारे में पूछताछ हो रही है. पंजाब पुलिस को जीखरपुर के घर के बाहर से 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

बीजिंग ओलंपिक के पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंदर से 130 करोड़ की हेरोइन की तस्करी के बारे में पूछताछ हो रही है. पंजाब पुलिस को जीखरपुर के घर के बाहर से 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है.

जिस फ्लैट में हेरोइन बरामद हुई है, उसके बाहर जो गाड़ी मिली है वो विजेंदर की पत्नी की है. पकड़े गए ड्रग तस्कर ने माना है कि ये हेरोइन विजेंद्र सिंह और राम सिंह नाम के बॉक्सर को सप्लाई करता था.

Advertisement

पुलिस ने दोनों ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में विजेंदर को समन जारी किया जा सकता है.

गौरतलब है कि फतेहगढ़ पुलिस ने गुरुवार को दो ड्रग तस्करों को पकड़ा. उसके बाद फतेहगढ़ पुलिस ने उनके जीरखपुर के घर से 130 करोड़ रुपये की हिरोइन बरामद की. इन तस्करो में से एक कनाडा का है और एनआरआई है. जीरखपुर के फ्लैट के बाहर एक गाड़ी भी मिली है जो पुलिस के मुताबिक बॉक्सर विजेंदर सिंह की पत्नी की है.

पुलिस का कहना है कि ड्रग तस्कर अनूप ने ये माना है कि वो इस हिरोइन को विजेंदर सिंह और राम सिंह नाम के बॉक्सर को सप्लाई करता था. पूछताछ के बाद पुलिस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह और राम सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. 26 किलो हिरोइन पकड़ी गई है और इस मामले की जांच जारी है.

वहीं मुक्केबाज विजेंदर के चचेरे भाई जसबीर सिंह ने कहा कि उनकी विजेंदर से फोन पर बात हुई है और इस ओलंपियन ने कहा कि उनका इस ड्रग तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है. मुक्केबाज राम सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. राम सिंह बस विजेंदर की गाड़ी ड्राइव कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement