Advertisement

राज्यसभा चुनाव से पहले भड़के ओपी राजभर, कहा- अब शाह से ही होगी आर-पार की बात

उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपनी चिंताओं से सरकार को अवगत कराया है, लेकिन 325 सीट के नशें में ये लोग पागल होकर घूम रहे हैं.

ओपी राजभर ने लगाया आरोप ओपी राजभर ने लगाया आरोप
जावेद अख़्तर/कुमार अभिषेक
  • ,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सत्ता का पहला साल पूरा होने पर जहां अपनी उपलब्धियां गिना रही है. वहीं, उसके विरोधी दल विकास की गति रुक जाने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच अब योगी आदित्यनाथ सरकार में एक मंत्री ने ही सत्ताधारी दल की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.

यूपी सरकार में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राजभर ने आरोप लगाया है कि मौजूदा यूपी सरकार सिर्फ मंदिरों पर ध्यान दे रही है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि जिन गरीबों ने उसे वोट दिया, उन पर सरकार तवज्जो नहीं दे रही है.

Advertisement

ओम प्रकाश राजभर ने अपने बगावती तेवर और तीखे करते हुए कहा ये सरकार पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब-जब इनकी उपेक्षा हुई सरकारों का नाश हुआ है.

सिर्फ अमित शाह से होगी बात

ओमप्रकाश राजभर ने साफ कहा कि सुलह समझौते को लेकर अब वो योगी की बात नहीं मानेंगे, जो भी बात होगी साफ-साफ होगी और सीधे अमित शाह से होगी. अमित शाह के नीचे कोई बात नहीं होगी.

ओमप्रकाश राजभर के तेवर इतने तीखे हैं कि योगी के सबसे करीबी मंत्री सुरेश खन्ना के घर आकर मनाने से भी वह नहीं माने. साथ ही सरकार के एक साल के जश्न में जाने से भी इंकार कर दिया.

राजभर ने योगी के दूत बनकर आए सुरेश खन्ना को दो टूक कह दिया कि अमित शाह से आमने-सामने बैठकर बात होगी तभी फैसला होगा.

Advertisement

राज्यसभा में बीजेपी के लिए वोट नहीं

ओम प्रकाश राजभर ने 23 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन न देने ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि जब तक अमित शाह से बात नहीं हो जाती, तब तक राज्यसभा चुनाव में समर्थन पर कोई समझौता नहीं होगा.

325 सीट के नशे में हुए पागल

ओपी राजभर ने ये भी कहा कि हम सरकार में हैं और एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपनी चिंताओं से सरकार को अवगत कराया है, लेकिन 325 सीट के नशें में ये लोग पागल होकर घूम रहे हैं.

बीजेपी का जवाब

राजभर के बयान पर सरकार ने पलटवार किया है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि राजभर हमारी सरकार में मंत्री हैं और अगर उन्हें कुछ समस्या है तो कैबिनेट में अपनी बात रखें. सिंह ने कहा कि आप सरकार में रहकर इस तरीके से सार्वजनिक तौर पर आलोचना नहीं कर सकते.

बता दें कि इससे पहले भी ओम प्रकाश राजभर अक्सर योगी सरकार को घेरते रहे हैं. वो सार्वजनिक मंचों से सरकार की नीतियों पर टिप्पणी करते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement