Advertisement

उमर अब्दुल्ला बोले, जम्मू-कश्मीर में ‘कौन शासन चला रहा है’

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद नई सरकार के बारे में सवाल करते हुए उमर अब्दुल्ला बोले कि जम्मू-कश्मीर में कौन शासन चला रहा है.

उमर अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला
वन्‍दना यादव/BHASHA
  • श्रीनगर,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद नई सरकार के अभी तक नहीं बनने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पूछा कि जम्मू-कश्मीर में ‘कौन शासन चला रहा है’ क्योंकि अभी तक राज्यपाल शासन की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, ‘मुफ्ती साहब के निधन के 48 घंटे बाद भी राज्यपाल शासन की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है और अभी तक कोई सरकार नहीं है तो मैं पूछता हूं कि शासन कौन चला रहा है?’

Advertisement
दिल्ली के एम्स में गुरुवार की सुबह सईद का निधन हो गया था और उनकी बेटी तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने चार दिनों का शोक खत्म होने का रिवाज पूरा होने तक शपथ लेने में अनिच्छा जताई है.

राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने महबूबा और भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा को अलग-अलग पत्र लिखकर राज्य में नई सरकार बनाने पर उनका रूख स्पष्ट करने को कहा था. पिछले वर्ष मार्च में बनी पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व सईद कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement