Advertisement

उमर अब्दुल्ला बोले- केंद्र से बिना कुछ लिए सरकार को कैसे तैयार पीडीपी?

महबूबा मुफ्ती को गुरुवार को सर्वसम्मति से पीडीपी विधायक दल की नेता चुन लिया गया है और उन्हें पीडीपी की ओर से जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया है. इसी पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर जमकर निशाना साधा.

उमर अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

महबूबा मुफ्ती को गुरुवार को सर्वसम्मति से पीडीपी विधायक दल की नेता चुन लिया गया है और उन्हें पीडीपी की ओर से जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया है. इसी पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर जमकर निशाना साधा.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों उन्होंने सरकार के लिए हमें ढाई महीने तक इंतजार कराया?

Advertisement

उमर ने कहा कि ऐसा क्या बदल गया कि पीडीपी केंद्र से कुछ भी नहीं मिलने के बाद भी सरकार बनाने को तैयार हो गई?

नहीं बदला गठबंधथन का एजेंडा: जितेंद्र सिंह
वहीं पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर शुक्रवार को विधायकों की होनी वाली बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा. बीजेपी ने कभी अतिरिक्त मांग नहीं की. गठबंधन का जो एजेंडा पहला था, वहीं अभी भी है.

शुक्रवार को राज्यपाल से मिलेंगी महबूबा
महबूबा मुफ्ती के घर पर हो रही बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के मसले पर चर्चा की गई. महबूबा ने खुद को नेता चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा. शुक्रवार को वह राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करनेवाली हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री मोहम्मद सईद के निधन के बाद जनवरी महीने से जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement