Advertisement

उमर ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर के लिए मांगा पुनर्वास पैकेज

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए केंद्र से एक विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की.

उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए केंद्र से एक विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की. उमर ने केंद्र से मदद की मांग करते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य में जीवन पटरी पर लाने के लिए ऐसा पैकेज जरूरी है.

उन्होंने बचाव प्रयास और तत्काल राहत के रूप में प्रभावित लोगों के लिए समय से सहायता मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उमर ने मोदी से कहा कि राज्य इस गंभीर संकट की घड़ी में केंद्र की तरफ देख रहा है.

Advertisement

उमर ने कहा, ‘उन परिवारों का दर्द हम महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रियजन गंवाए हैं. इस आपदा में सम्पत्ति का भारी नुकसान हुआ है.’ उमर ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘सार्वजनिक सम्पत्ति के स्थायी पुनर्निर्माण के अलावा प्रभावित परिवारों को आवास और आजीविका पुनर्वास करने के लिए आपदा प्रबंधन के दूसरे चरण में हम जरूरी सहयोग के लिए आपकी ओर देख रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आपदा राहत कोष से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराएगी. बाढ़ से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और स्थायी और दीर्घकालिक व्यवस्था के लिए एक उदार और व्यावहारिक वित्तीय पैकेज की जरूरत होगी.

उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में मकान देश के अन्य हिस्सों से कहीं अधिक कीमत पर निर्मित होने और ठंड का मौसम शुरू होने से पहले काम करने के सीमित समय होने के मद्देनजर यह जरूरी है कि केंद्र सरकार प्रभावित परिवारों के आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए असाधारण धनराशि मुहैया कराने पर सहमत हो.’

Advertisement

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत एवं पुनर्वास और क्षतिग्रस्त आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र की ओर से पूरी सहायता का भरोसा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement