Advertisement

सीलिंगः विजेंद्र गुप्ता बोले-केजरीवाल का चिट्ठी लिखना महज दिखावा

विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को कहा कि केजरीवाल का सीलिंग के मुद्दे पर चिट्ठी लिखना महज एक दिखावा है. वह सिर्फ नाटक की राजनीति कर रहे हैं.

विजेंद्र गुप्ता और अरविंद केजरीवाल विजेंद्र गुप्ता और अरविंद केजरीवाल
मणिदीप शर्मा/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

सीलिंग मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पत्र पर एक तरफ जहां कांग्रेस नेता अजय माकन ने जाने की हामी भरी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी में अभी भी संशय के बादल छाए हुए हैं.

विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को कहा कि केजरीवाल का सीलिंग के मुद्दे पर चिट्ठी लिखना महज एक दिखावा है. वह सिर्फ नाटक की राजनीति कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सीलिंग के मुद्दे पर चिट्ठी लिखकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को मंगलवार के दिन अपने निवास स्थान पर आमंत्रित किया है.मगर दिल्ली बीजेपी की तरफ से स्थिति साफ नहीं हुई है कि आखिर दिल्ली बीजेपी के नेता केजरीवाल के घर जाएंगे या नहीं.

केजरीवाल के बुलावे पर बीजेपी से कोई जाएगा या नहीं इस पर अब तक संशय बरकरार है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली से बाहर हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेता विपक्ष पिछली बार की घटना से डरे हुए नजर आ रहे हैं.

विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, केजरीवाल पहले हमारे 4 सवालों का जवाब दें. यदि मुख्यमंत्री जवाब देते हैं तो उनके आवास पर जाने के बारे में विचार किया जा सकता है.

सीएम केजरीवाल से पूछे सवाल

Advertisement

1. एक केजरीवाल बताएं कि सीलिंग रोकने के लिए उन्होंने क्या किया है?

2. केजरीवाल अब तक सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए?

3. अब तक वह मॉनिटरिंग कमेटी के पास क्यों नहीं गए?

4. 351 सड़कों को अबतक नोटिफाई क्यों नहीं किया है?

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के केजरीवाल के बुलावे को स्वीकार करने पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, जनवरी में हम लोग मुख्यमंत्री आवास पर गए थे. उस समय हमारे साथ बदसलूकी की गई थी. उसके बाद तो हम इतना ही कहना चाहेंगे कि जो लोग भी उनके घर जाएं वे हेलमेट पहनकर जाएं क्योंकि इन लोगों ने पहले हमें बुलाकर मारपीट की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement