महाशिवरात्रि: सुबह से मन्दिरों में भारी भीड़, गूंज रहा हर-हर महादेव

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.

Advertisement
हर-हर महादेव हर-हर महादेव

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. देवों के देव आदिदेव महादेव के दर पर भक्त अपने मन की मुराद लेकर पहुंच रहे हैं.

शिवरात्रि: 'शक्ति' के बिना अधूरे हैं 'शिव', करें साथ पूजन

शास्त्रों में कहा गया है कि शिव पांच महाभूतों से परे हैं. अग्नि, जल, पृथ्वी, आकाश सभी का समाहित रूप शिव हैं. आदि शंकराचार्य कहते हैं चिदानन्द रूपा शिवोहम शिवोहम... इसी सूत्र वाक्य से सुबह से शिव मंदिरों में आनन्द है, भक्ति है, प्रार्थना है, पुकार है, शिव दर्शन की प्यास है.

Advertisement

पति की लंबी आयु के लिए श‍िवरात्रि‍ के दिन जरूर करें ये 5 काम

मान्यता है कि जगकल्याण के लिए इसी दिन भगवान शिव ने विष को अपने कंठ में रोका था और वो नीलकंठ महादेव कहलाये थे. दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर के बाहर सुबह 3:00 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें शिव दर्शन के लिए लगनी शुरु हो गई हैं.

शिवलिंग पर गलती से भी न चढ़ाएं ये चीजें, भोले हो जाएंगे नाराज...

भक्तो के हृदय में शिव हैं, आंखों में महादेव दर्शन की प्यास है, होठों पर ॐ नमः शिवाय के जयकारे हैं, हाथों में जल है. मान्यता है कि महाशिरात्रि के पावन अवसर पर भोलेनाथ से जो मांगो वो मिलता है. शिव मंदिरों में आज के दिन शिवाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement