Advertisement

भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी में कैटरिंग स्टाफ ने की लड़की से छेड़छाड़

भारतीय रेल भले ही महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करे लेकिन अगर ट्रेन स्टाफ ही महिलाओं से बदसलूकी और छेड़छाड़ करने लगें तो आप क्या कहेंगे, वो भी राजधानी जैसी ट्रेन में.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

भारतीय रेल भले ही महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करे लेकिन अगर ट्रेन स्टाफ ही महिलाओं से बदसलूकी और छेड़छाड़ करने लगें तो आप क्या कहेंगे, वो भी राजधानी जैसी ट्रेन में. भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

एक लड़की ने कैटरिंग स्टाफ पर छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और केस भी दर्ज कर लिया गया है. 28 मई 2015 तो यह मेसेज मिला कि एक लड़की अपनी मां के साथ 22811 भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी के कोच A-1 के 15 और 16 बर्थ पर ट्रैवल कर रही थी. नॉर्दन रेलवे के जनरल मैनेजर एके पुठिया को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत सिक्युरिटी अधिकारियों को इस पर एक्शन लेने का निर्देश दिया.

Advertisement

ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पहुंची. जीआरपी/आरपीएफ स्टाफ (महिला स्टाफ के साथ) ट्रेन में पहुंचा. पीड़ित लड़की और उसकी बेटी को चीफ स्टेशन मास्टर के पास ले जाया गया. आरपीएफ असिस्टेंट सिक्युरिटी कमिश्नर भावप्रीता सोनी ने लड़की से पूछताछ की. पीड़ित लड़की ने बताया गया कि ट्रेन टुंडला स्टेशन से सुबह 9 बजकर 30 मिनट चली और वो करीब 9 बजकर 45 मिनट पर वाशरूम गई. आरोपी धर्मनंद मंडल ने दरवाजे पर दस्तक दी और जबर्दस्ती दरवाजा खोल दिया और फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. उसने लड़की से छेड़छाड़ की और उसका मोबाइल नंबर लेने के बाद ही उसे वहां से जाने दिया.

लड़की अपनी मां के पास गई और पूरी घटना बताई. साथी यात्रियों ने मिलकर आरोपी को पकड़ा और उसे ट्रेन सुपरींटेंडेंट को सौंप दिया. जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 354 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement