Advertisement

असम: बम विस्फोट में एक की मौत, तीन घायल

असम के उदलगुड़ी जिले के बोरझार गांव में रविवार को एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए.पुलिस महानिरीक्षक एलआर बिश्नोई ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 'मृतक की पहचान रामचंद्र बर्मन के रूप में हुई है.'

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 12 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

असम के उदलगुड़ी जिले के बोरझार गांव में रविवार को एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और महिला समेत तीन अन्य घायल हो गए.

पुलिस महानिरीक्षक एलआर बिश्नोई ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 'मृतक की पहचान रामचंद्र बर्मन के रूप में हुई है.'

रद्दी इकट्ठा करने वाले रामचंद्र को शनिवार शाम कचरे में धातु की गोलाकार वस्तु (बम) मिली थी, जिसे सामान्य धातु समझकर उसने अपने पास रख लिया था. यह न जानते हुए कि वह लोहे की धातु बम है, रामचंद्र ने रविवार सुबह 6.30 बजे उस पर हथौड़े से वार किया, जिससे बम में विस्फोट हो गया और रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement