यूपीः दो पक्षों की फायरिंग में एक की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला पडोसी राज्य के पंचायत चुनाव से जुड़ा है.

Advertisement

परवेज़ सागर / BHASHA

  • कुशीनगर,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच मारपीट और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला पडोसी राज्य के पंचायत चुनाव से जुड़ा है.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र से लगे बिहार प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्राम पंचायत चुनाव के लिये 26 मई को मतदान होना है.

Advertisement

वहां एक गांव के मुखिया पद के दो प्रत्याशी नन्दलाल यादव और जयनारायन यादव के समर्थक गड़हिया पाठक गांव में चुनाव प्रचार के लिये मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे.

बीती शाम चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच अचानक विवाद हो गया. इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए. मारपीट होने के साथ ही फायरिंग होने लगी.

इस दौरान गोली लगने से एक उम्मीदवार नंदलाल की मौत हो गई. जबकि दोनों पक्षों के पांच-छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement